comscore

Elon Musk का X प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, यूजर्स को पोस्ट करने में आ रही दिक्कत

Elon Musk का X प्लेटफॉर्म डाउन हो गया है। जैसे ही आप X हैंडल को ओपन करते हैं, तो पूरी फीड ब्लैंक दिख ही है, जिसके टॉप पर 'Something went wrong. Try reloading' का मैसेज देखने को मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Mar 10, 2025, 03:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X Down: Elon Musk का X प्लेटफॉर्म 10 मार्च दोपहर 3 बजे डाउन हो गया था। हालांकि, अब सर्विस दोबारा से शुरू हो गई है। कुछ देर के बाद सर्विस बाधित होने के बाद इसे फिक्स कर दिया गया है। कई यूजर्स ने ऐप और वेबसाइट की सर्विस को मॉनिटर करने वाली साइट Downdetector पर X के डाउन होने की जानकारी दी थी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Year Ender 2025: इस साल इन Top-5 Foldable स्मार्टफोन्स ने मचाया तहलका, जानें कीमत और फीचर्स

Downdetector पर कई यूजर्स ने X के डाउन होने की जानकारी दी थी। हालांकि, जैसे की हमने बताया कुछ देर बाद ही सर्विस दोबारा से शुरू हो गई है। दोपहर 3 बजे तक लगभग 1800 से ज्यादा लोगों ने Downdetector पर X के डाउन होने की शिकायत की थी। news और पढें: Free Fire Max में Scar Ultimate Titan Gun Skin फ्री पाने का मौका, Scar X MAG-7 RING इवेंट हुआ शुरू

कुछ लोगों को वेब पर X को एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी, तो कुछ ने ऐप के डाउन होने की भी शिकायत की थी। 1 प्रतिशत यूजर्स ने लॉग-इन करने में आ रही परेशानी की जानकारी दी थी। news और पढें: 70 घंटे चलने वाले Earbuds लॉन्च, कीमत 1700 से कम

प्लेटफॉर्म डाउन होने पर जब आप X हैंडल को ओपन कर  रहे थे, तो फीड पूरी ब्लैंक दिख रही थी और ‘Something went wrong. Try reloading’ का मैसेज देखने को मिल रहा था।

पहले भी कई बार X हो चुका है डाउन

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि X की सर्विस डाउन हुई हो। इससे पहले भी कई बार एक्स के डाउन होने की खबर सामने आती रहती है। वहीं, अब मार्च में भी एक बार X (Twitter) का सर्वर डाउन हुआ, जिसकी वजह से न केवल यूजर्स को फीड देखने में Error आ रहा था बल्कि वह X पर पोस्ट भी नहीं कर पा रहे थे। जैसे कि हमने बताया 1 प्रतिशत लोगों ने Downdetector पर लॉग-इन करने में आ रही समस्या की भी जानकारी दी थी। हालांकि, अब सब ठीक हो चुका है। आप X को दोबारा से एक्सेस कर सकते हैं।