30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Elon Musk की बड़ी तैयारी! Twitter लाएगा सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान, हटाए जाएंगे इनएक्टिव अकाउंट

Twitter छोटे बिजनेस के लिए एक सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लाने वाला है। साथ ही पिछले काफी सालों से इनएक्टिव पड़े अकाउंट को हटाने या अर्काइव्ड किया जाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: May 09, 2023, 12:42 PM IST

twitter

Story Highlights

  • Elon Musk ने ट्विटर की दो अपकमिंग बड़ी योजनाओं की घोषणा की है।
  • बहुत साल से इनएक्टिव पड़े अकाउंट को हटाया जाएगा।
  • कंपनी छोटे बिजनेस के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान लाने वाली है।

पिछले काफी समय से Twitter में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कंपनी ने अपनी कुछ सर्विस को पेड कर दिया है, जिसमें से एक ब्लू टिक है। जी हां, ट्विटर अकाउंट के लिए वेरिफाइड बैज यानी ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स को Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अब कंपनी की योजना ऑर्गेनाइजेशन के लिए एक नया वेरिफिकेशन प्लान लाने की है, जो मौजूदा प्लान से अधिक किफायती होगा।

वर्तमान प्लान की कीमत 1000 डॉलर (लगभग 82,016 रुपये) प्रति माह है। साथ ही, मस्क ने पिछले काफी समय से इनएक्टिव पड़े अकाउंट को हटाने की भी घोषणा की है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

Twitter लाएगा नया सब्सक्रिप्शन प्लान

Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी दी है कि कंपनी छोटे बिजनेस के लिए सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लाने पर काम कर रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कंपनी के पास छोटे व्यवसायों के लिए कम लागत वाला टियर होगा, लेकिन धोखाधड़ी को रोकने के लिए संगठनों की ऑनबोर्डिंग को सावधानी से मैनेज करने की जरूरत है।

साथ ही, एलन मस्क ने ट्वीट में यह भी कहा है कि 1000 डॉलर वाला मंथली प्लान बड़े ऑर्गेनाइजेशन के लिए है।

अभी कंपनी को अपने अकाउंट के लिए वेरिफिकेशन पाने के लिए हर महीने 1000 डॉलर देने होते हैं। इसके बाद उन्हें एक गोल्डन चेकमार्क मिलता है। वहीं, प्रत्येक संबद्ध अकाउंट के लिए अतिरिक्त 50 डॉलर प्रति माह देने होते हैं।

कब और कितने का होगा प्लान?

Elon Musk ने कंपनी के इस नए सस्ते प्लान की कीमत से संबंधित कोई जानकारी अभी नहीं दी है। उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि किस प्रकार की कंपनियां इसके लिए पात्र होंगी। अभी यह जानकारी भी नहीं कि यह नया प्लान कब उपलब्ध होगी।

कंपनी हटाएगी ये अकाउंट

इतना ही नहीं, एलन मस्क ने एक और घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर उन अकाउंट को हटा देगा, जो कई सालों से एक्टिव नहीं है। एलन मस्क ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि कार्रवाई परित्यक्त हैंडल को फ्री करने के लिए जरूरी है।

एक और ट्वीट में उन्होने कहा कि निष्क्रिय अकाउंट को अर्काइव्ड किया जाएगा। मस्क ने इस बारे में अभी कोई डिटेल नहीं दी है और न बताया है कि यह प्रोसेस कब से शुरू होगा।

TRENDING NOW

फॉलोअर्स की संख्या होगी कम

एलन मस्क ने यह भी बताया कि Twitter पर यूजर्स फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट देख सकते हैं, क्योंकि कई निष्क्रिय अकाउंट हट जाएंगे। बता दें कि ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार, लंबे समय तक निष्क्रियता के कारण परमानेंट अकाउंट हटाए जाने से बचने के लिए यूजर्स को हर 30 दिनों में कम से कम एक बार अपने अकाउंट में लॉग इन करना चाहिए।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language