Published By: Mona Dixit | Published: May 09, 2023, 12:42 PM (IST)
पिछले काफी समय से Twitter में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कंपनी ने अपनी कुछ सर्विस को पेड कर दिया है, जिसमें से एक ब्लू टिक है। जी हां, ट्विटर अकाउंट के लिए वेरिफाइड बैज यानी ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स को Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अब कंपनी की योजना ऑर्गेनाइजेशन के लिए एक नया वेरिफिकेशन प्लान लाने की है, जो मौजूदा प्लान से अधिक किफायती होगा। और पढें: Elon Musk इन यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल
वर्तमान प्लान की कीमत 1000 डॉलर (लगभग 82,016 रुपये) प्रति माह है। साथ ही, मस्क ने पिछले काफी समय से इनएक्टिव पड़े अकाउंट को हटाने की भी घोषणा की है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Elon Musk की बड़ी तैयारी, X (Twitter) यूज करने के लिए देने होंगे पैसे!
Elon Musk ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी दी है कि कंपनी छोटे बिजनेस के लिए सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लाने पर काम कर रही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कंपनी के पास छोटे व्यवसायों के लिए कम लागत वाला टियर होगा, लेकिन धोखाधड़ी को रोकने के लिए संगठनों की ऑनबोर्डिंग को सावधानी से मैनेज करने की जरूरत है। और पढें: X (Twitter) लाया नया फीचर, अब सरकारी आईडी से करा पाएंगे अकाउंट वेरिफिकेशन
साथ ही, एलन मस्क ने ट्वीट में यह भी कहा है कि 1000 डॉलर वाला मंथली प्लान बड़े ऑर्गेनाइजेशन के लिए है।
We will have a lower cost tier for small businesses, but need to manage the onboarding of organizations carefully to prevent fraud.
The $1000/month is meant for larger organizations.
— Elon Musk (@elonmusk) May 6, 2023
अभी कंपनी को अपने अकाउंट के लिए वेरिफिकेशन पाने के लिए हर महीने 1000 डॉलर देने होते हैं। इसके बाद उन्हें एक गोल्डन चेकमार्क मिलता है। वहीं, प्रत्येक संबद्ध अकाउंट के लिए अतिरिक्त 50 डॉलर प्रति माह देने होते हैं।
Elon Musk ने कंपनी के इस नए सस्ते प्लान की कीमत से संबंधित कोई जानकारी अभी नहीं दी है। उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि किस प्रकार की कंपनियां इसके लिए पात्र होंगी। अभी यह जानकारी भी नहीं कि यह नया प्लान कब उपलब्ध होगी।
इतना ही नहीं, एलन मस्क ने एक और घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर उन अकाउंट को हटा देगा, जो कई सालों से एक्टिव नहीं है। एलन मस्क ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि कार्रवाई परित्यक्त हैंडल को फ्री करने के लिए जरूरी है।
We’re purging accounts that have had no activity at all for several years, so you will probably see follower count drop
— Elon Musk (@elonmusk) May 8, 2023
एक और ट्वीट में उन्होने कहा कि निष्क्रिय अकाउंट को अर्काइव्ड किया जाएगा। मस्क ने इस बारे में अभी कोई डिटेल नहीं दी है और न बताया है कि यह प्रोसेस कब से शुरू होगा।
एलन मस्क ने यह भी बताया कि Twitter पर यूजर्स फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट देख सकते हैं, क्योंकि कई निष्क्रिय अकाउंट हट जाएंगे। बता दें कि ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार, लंबे समय तक निष्क्रियता के कारण परमानेंट अकाउंट हटाए जाने से बचने के लिए यूजर्स को हर 30 दिनों में कम से कम एक बार अपने अकाउंट में लॉग इन करना चाहिए।