Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 22, 2025, 12:48 PM (IST)
और पढें: ChatGPT से अब AI इमेज बनाने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, OpenAI ने किया बड़ा अपडेट
ChatGPT इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी है। OpenAI ने अपने पॉपुलर AI चैटबॉट में नए ऑप्शन को जोड़ा है। इनकी मदद से चैटजीपीटी की वॉइस टोन को अपने हिसाब से कस्टामाइज किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इन टूल के आने से यूजर्स को चैटबॉट में पूरा कंट्रोल मिलेगा। इनके जरिए चैटजीपीटी की टोन को अपने बोलने के स्टाइल से मैच किया जा सकेगा। और पढें: OpenAI का बड़ा प्लान, ChatGPT को सिर्फ चैटबॉट नहीं बल्कि बनाया जाएगा पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम
OpenAI के मुताबिक, अब ChatGPT की टोन को Personalisation सेक्शन में जाकर कम या ज्यादा किया जा सकता है। इसके साथ हेडर, लिस्ट और इमोजी को कम या ज्यादा करने की भी सुविधा मिलेगी। इन कंट्रोल से पहले यूजर्स के लिए बेस स्टाइल व टोन में Professional, Candid और Quirky टोन को रिलीज किया गया था। और पढें: Disney और OpenAI की हुई बड़ी डील, अब बस प्रॉम्प्ट में बना पाएंगे Mickey Mouse और Iron Man जैसे कैरेक्टर्स के साथ वीडियो या इमेज
You can now adjust specific characteristics in ChatGPT, like warmth, enthusiasm, and emoji use.
Now available in your “Personalization” settings. pic.twitter.com/7WSkOQVTKU
— OpenAI (@OpenAI) December 19, 2025
फीचर्स रोलआउट करने के अलावा GPT-5.2 को अपडेट किया गया है, जिससे अब यह यूजर्स को पहले के मुकाबले कम समय में बेहतर रिजल्ट प्रदान करेगा। इसके जरिए मुश्किल कार्यों को चंद मिनटों में पूरा किया जा सकेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओपनएआई ने इस साल सितंबर में 13 से 18 साल के यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को बेहतर व सुरक्षित बनाने के लिए कई टूल ऐड किए थे। कंपनी के अनुसार, अगर कोई किशोर आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुँचाने वाली बात चैटजीपीटी से पूछता है, तो उसकी जांच मानव मॉडरेटर करेंगे। यदि समस्या गंभीर लगी, तो इसकी जानकारी ईमेल, एसएमएस या नोटिफिकेशन के माध्यम से माता-पिता को दी जाएगी।
कंपनी ने बताया कि बच्चों के द्वारा की गई चैट्स को पूरी तरह से रिवील नहीं किया जाएगा। सिर्फ आत्महत्या और खुद को नुकसान पहुंचाने वाली चैट ही माता-पिता को दी जाएगी। इसके साथ अभिभावकों को विशेषज्ञों की तरफ से सुझाव भी मिलेंगे।