comscore

Apple मुफ्त में दे रहा एप्पल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे पाएं

Apple ने Apple Music का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देने का ऐलान किया है। इसके तहत अब iPhone यूजर्स छह महीने 100 मिलियन से ज्यादा गानें प्लेटफॉर्म पर सुन सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 01, 2023, 09:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple ने Apple Music का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देने का ऐलान किया है।
  • नए यूजर्स को छह महीने के लिए सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • अब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन से ज्यादा गानें सुन सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Apple Music के सब्सक्रिप्शन की अवधि को बढ़ा दिया है। अब यूजर्स को छह महीने के लिए मुफ्त में एप्पल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस दौरान यूजर्स Dolby Atmos और Spatial Audio साउंड क्वालिटी के साथ प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन से ज्यादा गानें ऑनलाइन व ऑफलाइन सुन सकेंगे। इससे पहले कंपनी अपने यूजर्स को केवल तीन महीने के लिए ऐप्पल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन देती थी। news और पढें: iPhone खो गया या चोरी हो गया? Apple देगा आपको नया, बस होंगी ये शर्ते

iPhone पर कैसे प्राप्त करें Apple Music का सब्सक्रिप्शन :

1. आईफोन ओपन करें।
2. Apple id लॉग-इन करें।
3. इसके बाद Apple Music ऐप ओपन करें।
4. आपको तुरंत फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। अगर सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है, तो Listen Now टैब में जाएं।
5. यहां Get 6 months free पर टैप करें।
6. इसके बाद सब्सक्रिप्शन मिल जाएगी। news और पढें: AppleCare+कवरेज प्लान हुआ अपडेट, अब कम दाम में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन

Apple Audio डिवाइस कैसे पाएं फ्री सब्सक्रिप्शन

1. अपने ऑडियो डिवाइस को आईफोन या फिर आईपैड से पेयर करें।
2. इसके बाद Apple Music ऐप ओपन करें।
3. अपनी Apple id से लॉग-इन करें।
4. आपको Listen Now टैब में सब्सक्रिप्शन ऑफर मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
5. इसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। news और पढें: Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए 3D Printed Titanium केस लॉन्च, जानें खूबियां

केवल इन iPhone यूजर्स को मिलेगा सब्सक्रिप्शन

कंपनी के मुताबिक, उन iPhone यूजर्स को 6 महीने के लिए Apple Music का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिन्होंने एप्पल या एप्पल के आधिकारिक स्टोर से नया आईफोन खरीदा है।

इन ऑडियो डिवाइस को मिलेगा फ्री में सब्सक्रिप्शन

AirPods Pro, AirPods (2nd and 3rd generation), AirPods Max, HomePod, HomePod mini, Beats Fit Pro, Beats Studio Buds, Powerbeats, Powerbeats Pro, Beats Solo Pro, Beats Studio Buds+ और Beats Studio Pro।

iPhone 15 सीरीज

अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल इस महीने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आईफोन 15 लाइनअप में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को शामिल किया जा सकता है। इन सभी स्मार्टफोन में डायनामिक आइसलैंड फीचर मिलने की उम्मीद है। इन सभी फास्ट चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया जा सकता है।

अन्य फीचर पर आएं, तो आईफोन 15 सीरीज के सभी फोन में A16 और A17 बायोनिक चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, अपकमिंग सीरीज के फोन्स में शानदार कैमरे से लेकर दमदार बैटरी तक मिलने की संभावना है।