comscore

Amazon India ने डाइन-इन पेमेंट की टेस्टिंग की शुरू, यूजर अमेजन पे के जरिए कर सकेंगे बिल का भुगतान

Amazon India ने भारत में डाइन-इन पेमेंट फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब यूजर रेस्टोरेंट में अमेजन पे (Amazon Pay) के जरिए बिल का भुगतान कर सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: May 30, 2023, 09:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon India ने भारत में डाइन-इन पेमेंट फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
  • यूजर रेस्टोरेंट के बिल का भुगतान अमेजन पे के माध्यम से कर सकेंगे।
  • अमेजन ने अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) ने पिछले साल भारत में अपने फूड डिलीवरी कारोबार को बंद किया था। अब कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए डायन-इन पेमेंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस सुविधा के आने से यूजर रेस्टोरेंट में अमेजन पे (Amazon Pay) के जरिए बिल का भुगतान कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यह फीचर यूजर के बहुत काम आएगा और इससे कंपनी ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ सकेगी। news और पढें: Redmi से लेकर iQOO तक पर गजब छूट, 10 हजार से कम में ले आएं घर आज

बेंगलुरु में चल रही डायन-इन पेमेंट की टेस्टिंग

टेक क्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, डायन-इन पेमेंट सुविधा की टेस्टिंग बेंगलुरु में चल रही है। इसके लिए कंपनी ने कुछ रेस्टोरेंट के साथ हाथ मिलाया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह विकल्प अमेजन पे में उपलब्ध है और यूजर यहां से क्रेडिट/डेबिट, नेट बैंकिंग, यूपीआई व अमेजन पे लेटर के माध्यम से बिल का भुगतान कर सकेंगे। news और पढें: Diwali 2025: प्रीमियम लैपटॉप पर मिल रही बंपर Deal, 50000 से कम में लाएं आज घर

कंपनी ने नहीं साझा की फीचर से जुड़ी जानकारी

अमेजन इंडिया ने अभी तक देश के अन्य शहरों में डाइन-इन पेमेंट की टेस्टिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कंपनी इस अपकमिंग सुविधा से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकती है। news और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका

Zomato और Swiggy को मिलेगी कड़ी टक्कर

वर्तमान में Zomato-Swiggy दोनों ही इन-रेस्टोरेंट पेमेंट्स की सुविधा देते हैं। दोनों प्लेटफॉर्म डिस्काउंट भी ऑफर कर रहे हैं। अब, अमेजन इंडिया के मार्केट में आने से दोनों दिग्गजों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन इंडिया इस साल की शुरुआत में भारत सरकार की Open Network for Digital Commerce पहल से जुड़ा था। ओएनडीसी का मुख्य उद्देश्य रिटेलर्स को एक डिजिटल नेटवर्क में शामिल करना है।

इस महीने लॉन्च की यह सेवा

अमेजन ने इस महीने की शुरुआत में अपने ग्राहकों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Amazon Anywhere सेवा को लॉन्च किया था। इस सर्विस के तहत ग्राहक स्टोर से किसी भी प्रोडक्ट को बिना मोबाइल ऐप बंद किए खरीद सकते हैं। फिलहाल, यह सेवा भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

अमेजन एनिवेयर सर्विस के अलावा कंपनी ने हाल ही में Fire Max 11 एंड्रॉइड टैबलेट को लॉन्च किया था। इस टैब में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैबलेट में Mediatek MTK8188J प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा मिलता है, जिसके जरिए यूजर 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं, इस टैब में दमदार बैटरी मौजूद है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।