Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2025, 10:43 AM (IST)
Aadhaar App: केंद्र सरकार ने देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए आधार ऐप लॉन्च किया है। इसके आने से होटल में चेक-इन करने जैसे कार्यों के लिए आधार की फोटोकॉपी सबमिट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ऑथेंटिकेशन प्रोसेस आसान हो जाएगा और समय की बचत होगी। लोगों का निजी डेटा भी सुरक्षित रहेगा। माना जा रहा है कि आधार ऐप से डेटा लीक होने के मामले कम हो जाएंगे और लोगों का उनके डेटा पर पूरा कंट्रोल होगा। और पढें: भारतीय रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव, 12 जनवरी से Aadhaar-verified यूजर रात 12 बजे तक कर सकेंगे टिकट बुक
UIDAI ने आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी रखने के झंझट को पूरी तरह से खत्म करने के लिए Aadhaar App तैयार किया है। इस ऐप के माध्यम से लोग QR कोड स्कैन करके अपनी पहचान सत्यापित कर सकेंगे। इससे वक्त बचेगा और प्राइवेसी बरकार रहेगी। और पढें: UIDAI लोगों के लिए लेकर आया 'Udai', चुटकियों में देगा आधार से जुड़ी समस्याओं का समाधान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बाताया कि ऐप में क्यूआर कोड स्कैन करने के अलावा फेस ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट मिलेगा। इसके जरिए यूजर फेस स्कैन करके आधार वेरिफाई कर पाएंगे। यह ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे फेस से फोन को अनलॉक किया जाता है। और पढें: Ration Card धारकों के लिए e-KYC हुई अनिवार्य, मोबाइल से घर बैठे ऐसे करें, जानें पूरा प्रोसेस
New Aadhaar App
Face ID authentication via mobile app❌ No physical card
❌ No photocopies🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
आधार ऐप के माध्यम से होटल में चेक-इन करना बहुत आसान हो जाएगा। साथ सफर के दौरान फोटोकॉपी भी रखने की जरूरत नहीं पडे़गी। इससे लोगों का डेटा सिक्योर रहेगा। डेटा चोरी होने की घटनाएं भी कम हो जाएंगी।
आधार ऐप इस समय बीटा वर्जन में अवेलेबल है। इस एप्लिकेशन की टेस्टिंग की जा रही है। सरकार की ओर से अभी तक ऐप की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मई के अंत या फिर जून की शुरुआत में इस ऐप को आम यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।