comscore

Aadhaar App: भारत सरकार लेकर आई आधार ऐप, बिना फोटोकॉपी दिए हो जाएगा सारा काम

Aadhaar App: आधार ऐप को पेश किया गया है। इस एप्लिकेशन के आने से आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी को रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग फेस और QR Code स्कैन करके खुद को वेरिफाई कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2025, 10:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Aadhaar App: केंद्र सरकार ने देश में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए आधार ऐप लॉन्च किया है। इसके आने से होटल में चेक-इन करने जैसे कार्यों के लिए आधार की फोटोकॉपी सबमिट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ऑथेंटिकेशन प्रोसेस आसान हो जाएगा और समय की बचत होगी। लोगों का निजी डेटा भी सुरक्षित रहेगा। माना जा रहा है कि आधार ऐप से डेटा लीक होने के मामले कम हो जाएंगे और लोगों का उनके डेटा पर पूरा कंट्रोल होगा। news और पढें: Airtel re-KYC Alert: नहीं चाहते बंद हो जाए मोबाइल नंबर, घर बैठे ऐसे करें re-KYC

कैसे होगी वेरिफिकेशन

UIDAI ने आधार कार्ड और उसकी फोटोकॉपी रखने के झंझट को पूरी तरह से खत्म करने के लिए Aadhaar App तैयार किया है। इस ऐप के माध्यम से लोग QR कोड स्कैन करके अपनी पहचान सत्यापित कर सकेंगे। इससे वक्त बचेगा और प्राइवेसी बरकार रहेगी। news और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बाताया कि ऐप में क्यूआर कोड स्कैन करने के अलावा फेस ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट मिलेगा। इसके जरिए यूजर फेस स्कैन करके आधार वेरिफाई कर पाएंगे। यह ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे फेस से फोन को अनलॉक किया जाता है। news और पढें: UPI Pin भूल गए तो भी नो-टेंशन, अब फेस व फिंगरप्रिंट से कर सकेंगे पेमेंट

नहीं होगा डेटा लीक

आधार ऐप के माध्यम से होटल में चेक-इन करना बहुत आसान हो जाएगा। साथ सफर के दौरान फोटोकॉपी भी रखने की जरूरत नहीं पडे़गी। इससे लोगों का डेटा सिक्योर रहेगा। डेटा चोरी होने की घटनाएं भी कम हो जाएंगी।

चल रही टेस्टिंग

आधार ऐप इस समय बीटा वर्जन में अवेलेबल है। इस एप्लिकेशन की टेस्टिंग की जा रही है। सरकार की ओर से अभी तक ऐप की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मई के अंत या फिर जून की शुरुआत में इस ऐप को आम यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।