
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 03, 2025, 04:50 PM (IST)
Wi-Fi
और पढें: कहीं पड़ोसी तो नहीं कर रहे आपके Wi-Fi का इस्तेमाल? ऐसे करें पता और तुरंत करें ये काम
अगर आपके घर में Wi-Fi है लेकिन इंटरनेट की स्पीड धीमी है, तो इसका कारण कुछ रोजमर्रा के डिवाइस हो सकते हैं। टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, ब्लूटूथ डिवाइस, माइक्रोवेव, बेबी मॉनिटर और कॉर्डलेस फोन जैसी चीजों Wi-Fi सिग्नल को रोक डाल सकते हैं। अक्सर लोग स्लो इंटरनेट की शिकायत करते हैं और नया राउटर खरीद लेते हैं, लेकिन कई बार समस्या इनके आस-पास रखे डिवाइस की वजह से होती है। इसलिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए इन डिवाइस की सही जगह पर रखना बहुत जरूरी है। और पढें: घर का Wi-Fi चल रहा स्लो? इन 5 चीजों को राउटर के पास से हटा दें, इंटरनेट चलेगा सुपरफास्ट
विशेषज्ञों का कहना है कि Wi-Fi राउटर को कभी भी ब्लूटूथ डिवाइस के पास नहीं रखना चाहिए। अगर आपके घर में Alexa, Google Home speakers या कोई बाकी ब्लूटूथ स्मार्ट डिवाइस है, तो उन्हें राउटर से दूर रखें। यह डिवाइस रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करते हैं और यदि ये Wi-Fi राउटर के पास हों, तो उनकी फ्रीक्वेंसी आपस में टकरा सकती है। इस वजह से इंटरनेट की स्पीड धीमी हो सकती है और ऑनलाइन काम या स्ट्रीमिंग का अनुभव खराब हो सकता है।
सिर्फ ब्लूटूथ डिवाइस ही नहीं, बल्कि माइक्रोवेव, बेबी मॉनिटर और कॉर्डलेस फोन भी Wi-Fi की स्पीड कम कर सकते हैं। खासकर जब माइक्रोवेव चल रहा हो, तो यह राउटर के सिग्नल में रुकावट डाल सकता है। इसलिए राउटर को हमेशा इन सभी डिवाइस से दूर रखना चाहिए। यह छोटी सी बात भी आपके इंटरनेट की स्पीड को बहुत बेहतर बना सकती है और घर के हर कमरे में अच्छा सिग्नल दे सकती है।
Wi-Fi की बेहतर स्पीड पाने के लिए राउटर की जगह भी बहुत मायने रखती है। इसे हमेशा ऊंची और खुली जगह पर रखना चाहिए, ताकि सिग्नल पूरे कमरे में आसानी से पहुंच सके। अलमारी या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के पास राउटर रखने से सिग्नल रुक सकता है। इस छोटे बदलाव से इंटरनेट की स्पीड में तुरंत फर्क दिखाई देगा और Netflix, Youtube या ऑफिस वर्क के दौरान स्लो इंटरनेट की समस्या कम हो जाएगी। अपने Wi-Fi राउटर और आसपास के डिवाइसों की सही स्थिति से आप इंटरनेट का पूरा फायदा उठा सकते हैं।