comscore

फोन को टाइम टू टाइम अपडेट करना क्यों है जरूरी? नहीं करेंगे तो इन 5 वजहों से स्मार्टफोन हो जाएगा कबाड़ा

आजकल स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन अगर आप फोन को समय-समय पर अपडेट नहीं करते, तो यह आपके लिए बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकता है। स्लो परफॉर्मेंस से लेकर सिक्योरिटी खतरे और बैटरी प्रॉब्लम तक, बिना अपडेट के फोन कबाड़ा बन सकता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 21, 2025, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने या मैसेज भेजने का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। ऑफिस का काम हो, ऑनलाइन शॉपिंग हो या एंटरटेनमेंट सब कुछ अब इसी से हो जाता है लेकिन कई बार लोग स्मार्टफोन में आने वाले अपडेट्स को इग्रोर कर देते हैं। यही छोटी सी गलती आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकती है। अपडेट्स न करने से न सिर्फ स्लो होता है बल्कि सिक्योरिटी रिस्क, ऐप्स की दिक्कतें और बैटरी की समस्या भी सामने आ सकती है। आइए जानते हैं इसके 5 बड़े नुकसान। news और पढें: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क, ऐसे करें Fix

सिक्योरिटी रिस्क

हर महीने मोबाइल कंपनियां सिक्योरिटी पैच अपडेट लाती है, ताकि अपने फोन को हैकर्स और वायरस से बचाया जा सके। अगर आप इन्हें इंस्टॉल नहीं करेंगे तो फोन में सिक्योरिटी गड़बड़ हो सकती है। इसका मतलब है कि हैकर्स आपके डेटा को चुरा सकते हैं या फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। news और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें

नई सुविधाएं नहीं मिलेंगी

अपडेट्स में सिर्फ सिक्योरिटी ही नहीं, बल्कि नए-नए फीचर्स और बेहतर सुविधाएं भी मिलती हैं। अगर आप अपडेट नहीं करेंगे तो आपके फोन में नए फीचर्स नहीं आएंगे और पुराने वर्जन पर ही फंसे रहेंगे।

ऐप्स ठीक से काम नहीं करेंगे

ज्यादातर ऐप्स नए सॉफ्टवेयर वर्जन के लिए बनाए जाते हैं। अगर आपका फोन अपडेटेड नहीं है तो ऐप्स ठीक से काम नहीं करेंगे, कभी ऐप क्रैश हो सकता हैं, तो कभी बिल्कुल चालू नहीं होंगे।

बैटरी जल्दी जल्दी होती खत्म

अपडेट्स में बैटरी और प्रोसेसर को बेहतर बनाने वाले बदलाव भी होते हैं, अगर आप अपडेट नहीं करेंगे तो बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है और फोन स्लो भी हो सकता है।

फोन होगा हैंग

पुराने वर्जन में कोई बार बग्स रहते हैं, जिससे फोन हैंग होने लगता है या डेटा गायब हो सकता है, नया अपडेट इंस्टॉल करने से ये बग्स ठीक हो जाते हैं और फोन पहले से ज्यादा स्मूद और बेहतर काम करने लगता है।