Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 21, 2025, 01:43 PM (IST)
smartphone update
आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने या मैसेज भेजने का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। ऑफिस का काम हो, ऑनलाइन शॉपिंग हो या एंटरटेनमेंट सब कुछ अब इसी से हो जाता है लेकिन कई बार लोग स्मार्टफोन में आने वाले अपडेट्स को इग्रोर कर देते हैं। यही छोटी सी गलती आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकती है। अपडेट्स न करने से न सिर्फ स्लो होता है बल्कि सिक्योरिटी रिस्क, ऐप्स की दिक्कतें और बैटरी की समस्या भी सामने आ सकती है। आइए जानते हैं इसके 5 बड़े नुकसान। और पढें: Wobble One स्मार्टफोन 50MP कैमरा भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
हर महीने मोबाइल कंपनियां सिक्योरिटी पैच अपडेट लाती है, ताकि अपने फोन को हैकर्स और वायरस से बचाया जा सके। अगर आप इन्हें इंस्टॉल नहीं करेंगे तो फोन में सिक्योरिटी गड़बड़ हो सकती है। इसका मतलब है कि हैकर्स आपके डेटा को चुरा सकते हैं या फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। और पढें: Smartphones launch next week in India: OPPO Find X9 सीरीज से लेकर Realme GT 8 Pro तक, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये फोन
अपडेट्स में सिर्फ सिक्योरिटी ही नहीं, बल्कि नए-नए फीचर्स और बेहतर सुविधाएं भी मिलती हैं। अगर आप अपडेट नहीं करेंगे तो आपके फोन में नए फीचर्स नहीं आएंगे और पुराने वर्जन पर ही फंसे रहेंगे। और पढें: मोबाइल की स्क्रीन को खराब कर देती हैं रोजमर्रा की ये आदत, तुरंत अभी करें बंद
ज्यादातर ऐप्स नए सॉफ्टवेयर वर्जन के लिए बनाए जाते हैं। अगर आपका फोन अपडेटेड नहीं है तो ऐप्स ठीक से काम नहीं करेंगे, कभी ऐप क्रैश हो सकता हैं, तो कभी बिल्कुल चालू नहीं होंगे।
अपडेट्स में बैटरी और प्रोसेसर को बेहतर बनाने वाले बदलाव भी होते हैं, अगर आप अपडेट नहीं करेंगे तो बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है और फोन स्लो भी हो सकता है।
पुराने वर्जन में कोई बार बग्स रहते हैं, जिससे फोन हैंग होने लगता है या डेटा गायब हो सकता है, नया अपडेट इंस्टॉल करने से ये बग्स ठीक हो जाते हैं और फोन पहले से ज्यादा स्मूद और बेहतर काम करने लगता है।