comscore

Valentines Day 2024: WhatsApp Sticker भेजकर अपने पार्टनर को करें विश, ऐसे करें डाउनलोड

Valentine's Day 2024: आप WhatsApp पर स्टिकर, GIF भेजकर या फिर स्टेटस लगाकर अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे विश कर सकते हैं। तरीका जानने के लिए खबर पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 14, 2024, 08:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • आज Valentine's Day है।
  • इस दिन को प्रेमियों के लिए समर्पित किया गया है।
  • आप WhatsApp Sticker के जरिए वैलेंटाइन डे विश कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Valentine’s Day 2024: आज यानी 14 फरवरी 2024 को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस दिन को खास प्रेमियों के लिए समर्पित किया गया है। अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं और अलग अंदाज में वैलेंटाइन डे विश करना चाहते हैं, तो आप WhatsApp Stickers का सहारा ले सकते हैं। हम आपको इस खबर में वैलेंटाइन स्टिकर डाउनलोड करने और भेजने का सरल तरीका बताएंगे। news और पढें: Happy Janmashtami 2025: बिल्कुल अलग अंदाज में देनी है जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ऐसे भेजें व्हाट्सएप स्टिकर

WhatsApp पर ऐसे भेजें Valentine Stickers

व्हाट्सएप पर वैलेंटाइन स्टिकर डाउनलोड करने और भेजने का तरीका बताने से पहले आपको बता दें कि अब व्हाट्सएप में स्टिकर पैक इंस्टॉल करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइये अब जानते हैं तरीका… news और पढें: Happy Raksha Bandhan 2025: अलग अंदाज में बहन को करना है रक्षा बंधन विश, ऐसे भेजें खास WhatsApp Stickers

1. अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
2. उस कॉन्टैक्ट की चैट विंडो ओपन करें, जिसे आप वैलेंटाइन डे पर विश करना चाहते हैं।
3. चैट बॉक्स में बने स्माइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब स्टिकर पर क्लिक करें।
5. आपको नीचे + आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
6. यहां आपको तीन विकल्प ALL Stickers, My Stickers और Discovers Stickers Apps मिलेंगे, उनमें से डिस्कवर स्टिकर ऐप पर टैप करें।
7. सर्च बार में वैलेंटाइन स्टिकर लिखकर सर्च करें।
8. अपने पसंदीदा स्टिकर को डाउनलोड करें।
9. Add to WhatsApp पर क्लिक करें।
10. इस तरह नया स्टिकर पैक ऐड हो जाएगा और आप ‘+’ पर क्लिक करके इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: Kargil Vijay Diwas: खास अंदाज में देनी है विजय दिवस की शुभकामनाएं, खुद बनाकर ऐसे भेजें स्पेशल WhatsApp Stickers

नोट : आप आईफोन या वेब वर्जन पर जाकर खुद का स्टिकर बना सकते हैं। इसके लिए न्यू स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद अपनी पसंद की फोटो चुनें। इस तरह स्टिकर तैयार हो जाएगा, जिसे आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।

GIF

आप अपने पार्टनर को व्हाट्सएप स्टिकर के अलावा GIF भेजकर भी वैलेंटाइन डे पर विश कर सकते हैं। इसके लिए आप स्माइल आइकन के बगल में बने जीआईएफ आइकन पर टैप करें। यहां आपको वैलेंटाइन डे से जुड़े कई सारे जीआईएफ मिल जाएंगे।

WhatsApp Status

व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर विश करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर लोग अब व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर विश कर देते हैं। अगर आप भी व्हाट्सएप पर वैलेंटाइन स्टेटस लगाकर अपने पार्टनर विश करना चाहते हैं, तो नीचे स्टेटस लगाने का तरीका बताया गया है।

1. व्हाट्सएप ओपन करें।
2. अपडेट टैब पर क्लिक करें।
3. स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब फोटो, कोट या फिर वीडियो को सिलेक्ट करके स्टेटस पर लगा दें।
5. इस तरह आप स्टेटस के जरिए हैप्पी वैलेंटाइन (Happy Valentine’s Day) विश कर पाएंगे।