Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 14, 2024, 08:37 AM (IST)
Valentine’s Day 2024: आज यानी 14 फरवरी 2024 को पूरी दुनिया वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस दिन को खास प्रेमियों के लिए समर्पित किया गया है। अगर आप अपने पार्टनर से दूर हैं और अलग अंदाज में वैलेंटाइन डे विश करना चाहते हैं, तो आप WhatsApp Stickers का सहारा ले सकते हैं। हम आपको इस खबर में वैलेंटाइन स्टिकर डाउनलोड करने और भेजने का सरल तरीका बताएंगे। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
व्हाट्सएप पर वैलेंटाइन स्टिकर डाउनलोड करने और भेजने का तरीका बताने से पहले आपको बता दें कि अब व्हाट्सएप में स्टिकर पैक इंस्टॉल करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइये अब जानते हैं तरीका… और पढें: Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर
1. अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
2. उस कॉन्टैक्ट की चैट विंडो ओपन करें, जिसे आप वैलेंटाइन डे पर विश करना चाहते हैं।
3. चैट बॉक्स में बने स्माइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब स्टिकर पर क्लिक करें।
5. आपको नीचे + आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
6. यहां आपको तीन विकल्प ALL Stickers, My Stickers और Discovers Stickers Apps मिलेंगे, उनमें से डिस्कवर स्टिकर ऐप पर टैप करें।
7. सर्च बार में वैलेंटाइन स्टिकर लिखकर सर्च करें।
8. अपने पसंदीदा स्टिकर को डाउनलोड करें।
9. Add to WhatsApp पर क्लिक करें।
10. इस तरह नया स्टिकर पैक ऐड हो जाएगा और आप ‘+’ पर क्लिक करके इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes
नोट : आप आईफोन या वेब वर्जन पर जाकर खुद का स्टिकर बना सकते हैं। इसके लिए न्यू स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद अपनी पसंद की फोटो चुनें। इस तरह स्टिकर तैयार हो जाएगा, जिसे आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।
आप अपने पार्टनर को व्हाट्सएप स्टिकर के अलावा GIF भेजकर भी वैलेंटाइन डे पर विश कर सकते हैं। इसके लिए आप स्माइल आइकन के बगल में बने जीआईएफ आइकन पर टैप करें। यहां आपको वैलेंटाइन डे से जुड़े कई सारे जीआईएफ मिल जाएंगे।
व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर विश करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर लोग अब व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर विश कर देते हैं। अगर आप भी व्हाट्सएप पर वैलेंटाइन स्टेटस लगाकर अपने पार्टनर विश करना चाहते हैं, तो नीचे स्टेटस लगाने का तरीका बताया गया है।
1. व्हाट्सएप ओपन करें।
2. अपडेट टैब पर क्लिक करें।
3. स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब फोटो, कोट या फिर वीडियो को सिलेक्ट करके स्टेटस पर लगा दें।
5. इस तरह आप स्टेटस के जरिए हैप्पी वैलेंटाइन (Happy Valentine’s Day) विश कर पाएंगे।