comscore

दुनिया के सबसे तेज एथलीट उसैन बोल्ट के अकाउंट से उड़े 98 करोड़, आप कभी न करें ये गलतियां

Usain Bolt Fraud: दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट के अकाउंट से 98 करोड़ रुपये की चोरी की गई है। साइबर अपराधी लोगों द्वारा की गई कुछ गलतियों की वजह से अकाउंट से पैसे उड़ाने में सफल हो जाते हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 23, 2023, 04:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • दुनिया के सबसे तेज एथलीट उसैन बोल्ट के अकाउंट से 98 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।
  • उसैन बोल्ट ने ये पैसे अपनी रिटायरमेंट के लिए जमा किए थे।
  • पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फ्रॉड की कई घटनाएं सामने आए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दुनिया के सबसे तेज एथलीट उसैन बोल्ड ठगी के शिकार हो गए हैं। उनके खाते से 12 मिलियन डॉलर (लगभग 97.71 करोड़ रुपये) की चोरी की गई है। इस बड़ी ठगी के बाद के उसैन बोल्ट के खाते में महज 12 हजार डॉलर (9.77 लाख रुपये) ही बचे हैं। उसैन बोल्ट का यह अकाउंट जमैका की इन्वेस्टमेंट कंपनी स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड में था। बोल्ट को इस बड़ी ठगी के बारे में पता इन्वेस्टमेंट कंपनी द्वारा भेजे गए एक लेटर के जरिए चला। 10 जनवरी 2023 को जारी किए गए इस लेटर में उसैन बोल्ट के खाते में हुई बड़ी वित्तीय गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी। news और पढें: 'I'm Not a Robot' पर क्लिक करना पड़ सकता है महंगा, आजकल ज्यादातर लोगों के साथ हो रहा ये फ्रोड

सुप्रीम कोर्ट का करेंगे रूख

जमैका की लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉक्स एंड सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी के एक कर्मचारी ने इस ठगी को अंजाम दिया है। कंपनी ने इस ठगी के बारे में जांच एंजेसी को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। उसैन बोल्ट से हुए इस बड़ी ठगी की खबरें सामने आने के बाद वित्तीय विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जमैका की सरकार ने इसके लिए एक स्पेशल ऑडिटर भी नियुक्त किया है। उसैन बोल्ट ने कहा कि अगर 8 दिनों के अंदर सिक्योरिटी कंपनी ने उनके ये पैसे वापस नहीं किए तो वो सुप्रीम कोर्ट का रूख करेंगे। news और पढें: क्या है Smart Link Protection? Vi यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च कर सकता है ये कमाल का फीचर

ऑनलाइन फ्रॉड की कई घटनाएं आई सामने

उसैन बोल्ट ही नहीं इस तरह की ठगी किसी के साथ हो सकती है। पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फ्रॉड की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें साइबर क्रिमिनल्स ने लोगों के अकाउंट से करोंड़ो रुपये की चोरी की है। कई बार इस तरह की ठगी के लिए हम खुद ही जिम्मेदार होते हैं। आपके द्वारा की गई कुछ गलतियों की वजह से आपके बैंक अकाउंट की डिटेल साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाते हैं और वो फ्रॉड को अंजाम देते हैं। news और पढें: ऑनलाइन ठगी से चाहते हैं बचना, फॉलो करें ये Tips

इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

साइबर अपराधी किसी का अकाउंट हैक करने या फिर ठगी को अंजाम देने के लिए यूजर्स को अपने जाल में फंसाते हैं। इसके लिए वो ग्राहकों को कई तरह के फर्जी ऑफर आदि का प्रलोभन देते हैं। किसी बैंक के अधिकारी, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, ई-कॉमर्स या फिर जॉब ऑफर आदि के बहाने वे आपको जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं, जो इनके झांसे में फंस जाते हैं वो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं।

  • ई-मेल या टेक्स्ट/व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए मिलने वाले ऑफर्स को इग्नोर करें।
  • अगर, आपको मैसेज जेनुइन लगता है, तो उसे आधिकारिक वेबसाइट पर क्रॉस वेरिफाई करें।
  • कभी भी अपना कार्ड नंबर, CVV नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, UPI ID, आधार कार्ड नंबर और OTP किसी के साथ शेयर न करें।
  • ई-मेल या टेक्स्ट/व्हाट्सऐप मैसेज में आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने पर साइबर क्रिमिनल्स आपके फोन या लैपटॉप में वायरस इंजेक्ट कर सकते हैं, जो आपके निजी डेटा, बैंकिंग डिटेल आदि की चोरी कर सकते हैं।
  • अपने डॉक्यूमेंट्स किसी के साथ शेयर न करें।