
Truecaller ने भारत में कॉल रिकॉर्डिंग और artificial intelligence (AI) पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन फीचर पेश किया है। इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लाया गया है। इस फीचर को जून, 2023 में अमेरिका में पेश किया गया था। अब इसे भारत समेत अन्य रीजन के लिए लाया गया है। एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड करने और AI की मदद से उन्हें ट्रांसक्रिप्ट कर पाएंगे। इसे एक प्रीमियम फीचर के रूप में प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा रहा है। हालांकि, यह केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आइये, इसे यूज करने का तरीका जानते हैं।
Truecaller का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को सीधे ऐप के भीतर कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा देगा। अब यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी का यूज करने करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, कंपनी ने AI के जरिए एक ट्रांसक्रिप्शन सुविधा भी पेश की है, जो कॉल खत्म होने के बाद रिकॉर्ड की गई कॉल का पूरा ट्रांसक्रिप्शन देगी।
बता दें कि यह ऐप पहले कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देता था, लेकिन Google द्वारा कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं के लिए डिजाइन किए गए API का यूज करने वाले ऐप्स के लिए प्रतिबंध लगाने के बाद से ऐप को यह सुविधा बंद करना पड़ा।
Truecaller पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए ऐप को कॉल स्क्रीन से सीधे कॉल रिकॉर्ड करने में सक्षम बनाने के लिए यूजर्स को इसे डिफॉल्ट डायलर के रूप में सेट करना होगा।
आईफोन पर ट्रूकॉलर के कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का यूज करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाने का जरूरत नहीं है।
ध्यान दें कि यह ट्रूकॉलर द्वारा दी गई एक खास रिकॉर्डिंग लाइन होगी, क्योंकि एप्पल मूल रूप से कॉल रिकॉर्डिंग को परमिशन नहीं देता है। कॉल्स को मर्ज करके कंपनी कॉल को सिस्टम पर रिकॉर्ड कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language