comscore

Truecaller भारत में लाया कॉल रिकॉर्डिंग और AI ट्रांसक्रिप्शन फीचर, जानें कैसे यूज

Truecaller ने भारत में कॉल रिकॉर्डिंग और AI पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन फीचर पेश किया है। इसे आईफोन के साथ-साथ एंड्रॉयड यूजर्स दोनों के लिए लाया गया है। इसे यूज करना बहुत ही आसान है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 27, 2024, 01:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Truecaller ने भारत में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पेश किया है।
  • एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स ऐप के जरिए कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • कंपनी ने एक AI ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी पेश किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Truecaller ने भारत में कॉल रिकॉर्डिंग और artificial intelligence (AI) पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन फीचर पेश किया है। इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लाया गया है। इस फीचर को जून, 2023 में अमेरिका में पेश किया गया था। अब इसे भारत समेत अन्य रीजन के लिए लाया गया है। एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड करने और AI की मदद से उन्हें ट्रांसक्रिप्ट कर पाएंगे। इसे एक प्रीमियम फीचर के रूप में प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा रहा है। हालांकि, यह केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आइये, इसे यूज करने का तरीका जानते हैं। news और पढें: Android से iPhone में फोटो-वीडियो कर सकेंगे AirDrop, सबसे पहले इन यूजर्स को मिला फीचर

Truecaller पर रिकॉर्ड कर पाएंगे कॉल

Truecaller का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को सीधे ऐप के भीतर कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा देगा। अब यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी का यूज करने करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, कंपनी ने AI के जरिए एक ट्रांसक्रिप्शन सुविधा भी पेश की है, जो कॉल खत्म होने के बाद रिकॉर्ड की गई कॉल का पूरा ट्रांसक्रिप्शन देगी। news और पढें: Telegram का आया बड़ा अपडेट, लॉन्च किए लाइव स्टोरीज और Liquid Glass UI के नए फीचर्स

बता दें कि यह ऐप पहले कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देता था, लेकिन Google द्वारा कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक्सेसिबिलिटी सुविधाओं के लिए डिजाइन किए गए API का यूज करने वाले ऐप्स के लिए प्रतिबंध लगाने के बाद से ऐप को यह सुविधा बंद करना पड़ा। news और पढें: GTA 6 टला पर Rockstar ने दिया बड़ा तोहफा, Red Dead Redemption इस तारीख को मोबाइल पर होगा लॉन्च

एंड्रॉयड पर ऐसे रिकॉर्ड करें कॉल

Truecaller पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए ऐप को कॉल स्क्रीन से सीधे कॉल रिकॉर्ड करने में सक्षम बनाने के लिए यूजर्स को इसे डिफॉल्ट डायलर के रूप में सेट करना होगा।

  • इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। फिर ऐप्स में जाएं और फिर डिफाल्ट एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फोन सिलेक्ट करें फिर Truecaller पर क्लिक कर दें।
  • अब कॉल पिक करने के बाद आपको बस Rec बटन पर क्लिक करना होगा और रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।
  • कॉल कट जाने के बाद आपको रिकॉर्डिंग और ट्रांस्क्रिप्शन के लिए एक नोटिफिकेशन आएगा।

आईफोन पर ऐसे करें रिकॉर्ड

आईफोन पर ट्रूकॉलर के कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का यूज करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाने का जरूरत नहीं है।

  • यूजर को बस फोन पर आने वाली कॉल को पिक करना होगा।
  • कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद आईफोन में ट्रूकॉलर ओपन करें।
  • फिर सर्च पेज पर जाएं और रिकॉर्ड ए कॉल पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको स्क्रीन पर चीने आ रहे Call the Recording Line पर क्लिक करना होगा।
  • फिर कॉल स्क्रीन पर वापस जाएं और Merge ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी और आपको रिकॉर्ड होने के बाद एक पुश नोटिफिकेशन आएगा।

ध्यान दें कि यह ट्रूकॉलर द्वारा दी गई एक खास रिकॉर्डिंग लाइन होगी, क्योंकि एप्पल मूल रूप से कॉल रिकॉर्डिंग को परमिशन नहीं देता है। कॉल्स को मर्ज करके कंपनी कॉल को सिस्टम पर रिकॉर्ड कर सकती है।