18 Jul, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Smartphone Camera Tips: फोन से फोटो क्लिक करते वक्त याद रखें 5 बातें, नहीं तो खराब हो जाएगी तस्वीर

Smartphone Camera Tips: अगर आप अपने फोन के कैमरे से बढ़िया फोटो क्लिक नहीं कर पाते हैं, तो नीचे बताए गए टिप्स आपके काम आएंगे। इससे कैमरे की क्षमता बढ़ जाएगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 25, 2025, 01:28 PM IST

pic (5)

Smartphone Camera Tips: मौजूदा समय में स्मार्टफोन का कैमरा इतना एडवांस हो गया है कि अब फोटो क्लिक करने के लिए महंगे कैमरे व एक्सेसरीज यूज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। हमें डिवाइस में इतने फीचर्स मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके हम अच्छी फोटो खींच सकते हैं। यदि कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो कैमरे की परफॉर्मेंस को बढ़ाया जा सकता है। हम आपको इस गाइड में स्मार्टफोन कैमरे से जुड़े कुछ काम के टिप्स देने वाले हैं, जिससे कैमरे की क्षमता में सुधार होगा और तस्वीर क्लियर आएंगी।

बिल्ट-इन फीचर्स

आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन नाइट, पोट्रेट, नाइट और एचडीआर जैसे कैमरा फीचर्स के साथ आ रहे हैं। इनका उपयोग फोटो क्लिक करते वक्त जरूर करें। इससे आप दिन और रात में बेहतर फोटो क्लिक कर पाएंगे।

लाइटिंग

लाइटिंग फोटोग्राफी का अहम अंग है। नेचुरल लाइट में बेहतर फोटो आती हैं। हमेशा सुरज निकलने के बाद और डुबने से पहले तस्वीर क्लिक करें। इससे इमेज में अच्छे कलर और वॉर्म टोन देखने को मिलेगी। ऑब्जेक्ट भी क्लियर कैप्चर होंगे। इससे आपको अतिरिक्त एक्सेसरीज व फीचर्स यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यूनीक एंगल

यूनीक एंगल से क्लिक की गई फोटो बहुत अच्छी आती हैं। जब भी फोटो क्लिक करने जाएं, तो विभिन्न एंगल से शूट करें। इससे आपकी इमेज को शानदार इफेक्ट मिलेंगे, जिससे तस्वीर आकर्षक बन जाएगी।

कैमरा सेटिंग

फोन के कैमरे में मिलने वाले ISO, फोकस और एक्सपोजर एडजस्ट करके फोटो क्लिक करें। इससे फायदा यह होगा कि तस्वीर में डिटेल और बेहतरीन कलर देखने को मिलेंगे। इससे इमेज में नॉइस भी कम हो जाएगा।

TRENDING NOW

लेंस क्लियर करें

क्लियर इमेज के लिए स्मार्टफोन के लेंस का साफ होना बहुत जरूरी है। इसलिए समय-समय पर फोन के कैमरे को माइक्रोफाइबर क्लोथ से साफ करें। इससे लेंस पर जमी धूल और गंदगी साफ हो जाएगी और इमेज ब्लर नहीं होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language