comscore

फोन को 100% चार्ज करना चाहिए या नहीं? 90% लोग करते हैं ये गलती

क्या आप जानते हैं कि फोन को बार-बार 100% तक चार्ज करना आपकी बैटरी के लिए नुकसानदेह हो सकता है? बहुत लोग रातभर फोन चार्जिंग पर छोड़ देते हैं लेकिन क्या ये आदत सही है? आइए जानते हैं क्यों बैटरी को कितना चार्ज करना चाहिए...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 06:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज भी कई लोग अपने स्मार्टफोन को तब तक चार्ज करते रहते हैं जब तक बैटरी 100% तक न पहुंच जाए। कई लोग रातभर फोन चार्जिंग पर छोड़ कर सो जाते हैं ताकि सुबह फोन पूरी तरह चार्ज हो लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये आदत मोबाइल की बैटरी के लिए नुकसानदायक हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बार-बार फोन को फुल चार्ज करने से बैटरी की लाइफ जल्दी घटती है। जब बैटरी 100% तक चार्ज होती है तो उसमें वोल्टेज बढ़ जाता है, जिससे बैटरी के अंदर के केमिकल्स पर सीधा असर पड़ता है। news और पढें: iPhone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म? बस तुरंत बंद करें ये सेटिंग्स

बैटरी 90% तक चार्ज करना क्यों फायदेमंद है?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैटरी के अंदर ये केमिकल बदलाव धीरे-धीरे उसे कमजोर कर देते हैं। वहीं अगर बैटरी को 90% तक ही चार्ज किया जाए तो इससे उसकी लाइफ 10% से 15% तक बढ़ जाती है। वहीं हर बार बैटरी को 100% चार्ज करने पर उसकी क्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है। मोबाइल की बैटरी को 20% से 80% के बीच ही चार्ज करना सबसे सही माना जाता है। news और पढें: Samsung Galaxy A17 Review: कम प्राइज में बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले, मगर परफॉर्मेंस में कितना है दम?

क्या 0% तक डिस्चार्ज करना सही है?

बैटरी को 0% तक डिस्चार्ज होने देना भी नुकसानदेह है। ऐसा करने से बैटरी की चार्ज होल्ड करने की क्षमता कम हो जाती है और फोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है। इसलिए रोजमर्रा के इस्तेमाल में बैटरी को बहुत कम या पूरी तरह फुल चार्ज करने से बचना चाहिए। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बैटरी को 85% से 90% तक चार्ज करना ही बेहतर ऑप्शन है। यह आदत बैटरी हेल्थ को बेहतर बनाए रखती है और लंबे समय तक फोन की परफॉर्मेंस को बनाए रखने में मदद करती है। news और पढें: फोन की बैटरी को कितने परसेंट तक करना चाहिए चार्च? 90% लोगों करते हैं Full Charge की गलती

कब फोन को 100% चार्ज करना ठीक है?

हालांकि अगर आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं या फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने की जरूरत है तो उसे 100% तक चार्ज करना ठीक है। इस तरह बैटरी का सही इस्तेमाल करते हुए आप उसके खराब होने से बच सकते हैं। इसलिए अब से फोन को बार-बार पूरी तरह चार्ज करने की आदत छोड़ें और बैटरी को 20% से 80% के बीच ही चार्ज करें। इससे न सिर्फ बैटरी की लाइफ बढ़ेगी, बल्कि फोन की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहेगी।