
Ram Mandir Pran Pratishtha Live: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। देशभर में राम का नाम के नारे लग रहे हैं। आयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर राजनीति, बॉलीवुड, खेल और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल रहेंगी। इसके अलावा, साधु-संतो को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि, आम लोगों के लिए राम मंदिर जाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि आप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को अपने मोबाइल और टीवी पर लाइव देख सकते हैं। हम आपको इस खबर में यह बताने वाले है कि इस कार्यक्रम की कहां लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग डीडी न्यूज के टीवी चैनल और यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। यहां आप घर बैठे 4के क्वालिटी में कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके लिए डीडी नेशनल ने 30 से ज्यादा कैमरे इस्तेमाल किए हैं, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर लगाया गया है।
अगर आप छुट्टी पर हैं और पूरे परिवार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखना चाहते हैं, तो आप मल्टीप्लेक्स चेन PVR जाकर देख सकते हैं। इसके लिए आपको पीवीआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 100 रुपये का टिकट खरीदना होगा, जिसके साथ फ्री पॉपकॉर्न मिलेगा।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की विधि आज दोपहर 12:20 बजे से शुरू होगी। यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि के इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में आयोजित हो रहा है।
आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त काशी के विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है। इस समारोह के खत्म होने के बाद आयोध्या में 10 लाख दीप जलाए जाएंगे और दिवाली मनाई जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language