07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Ram Mandir Pran Pratishtha: नहीं मिस करना चाहते राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह, यहां जानें कहां देखें लाइव

Ram Mandir Pran Pratishtha Live: आप राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा लाइव देखना चाहते हैं, तो हमने नीचे यह बताया है कि आप कहां इस कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 22, 2024, 08:39 AM IST

ram mandir

Story Highlights

  • आज रामलला आयोध्या आने वाले हैं।
  • राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विधि दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी।
  • इस कार्यक्रम को घर बैठे लाइव देखा जा सकता है।

Ram Mandir Pran Pratishtha Live: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। देशभर में राम का नाम के नारे लग रहे हैं। आयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर राजनीति, बॉलीवुड, खेल और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल रहेंगी। इसके अलावा, साधु-संतो को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि, आम लोगों के लिए राम मंदिर जाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि आप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को अपने मोबाइल और टीवी पर लाइव देख सकते हैं। हम आपको इस खबर में यह बताने वाले है कि इस कार्यक्रम की कहां लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

घर बैठे यहां देखें लाइव स्ट्रीम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग डीडी न्यूज के टीवी चैनल और यूट्यूब चैनल पर की जाएगी। यहां आप घर बैठे 4के क्वालिटी में कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके लिए डीडी नेशनल ने 30 से ज्यादा कैमरे इस्तेमाल किए हैं, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर लगाया गया है।

मल्टीप्लेक्स में होगी लाइव स्ट्रीम

अगर आप छुट्टी पर हैं और पूरे परिवार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देखना चाहते हैं, तो आप मल्टीप्लेक्स चेन PVR जाकर देख सकते हैं। इसके लिए आपको पीवीआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 100 रुपये का टिकट खरीदना होगा, जिसके साथ फ्री पॉपकॉर्न मिलेगा।

कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की विधि आज दोपहर 12:20 बजे से शुरू होगी। यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि के इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में आयोजित हो रहा है।

TRENDING NOW

आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त काशी के विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है। इस समारोह के खत्म होने के बाद आयोध्या में 10 लाख दीप जलाए जाएंगे और दिवाली मनाई जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language