comscore

Propose Day 2023: WhatsApp पर कैसे डाउनलोड करें प्रपोज डे स्टिकर? जानें क्या है तरीका

Propose Day काफी खास दिन होता है जिसे दुनिया भर में मनाया जाता है। हालांकि जरूरी नहीं कि हर कपल इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपने पार्टनर के साथ हो। फिर भी टेक्नोलॉजी की बदौलत Valentine's week के दौरान अपने पार्टनर से दूर रहने के बावजूद सेलिब्रेट कर सकते हैं।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 08, 2023, 12:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर भावनाओं को व्यक्त करने के सबसे बेहतर तरीका स्टिकर्स हैं।
  • लोग खास मौकों पर WhatsApp sticker भेजकर अपनी इच्छाओं को जाहिर कर सकते हैं।
  • Apple iPhone यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप के जरिए स्टिकर जोड़ने की सुविधा नहीं देता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Propose Day 2023: प्रपोज डे हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक में यह दूसरा दिन होता है, जो 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह प्रेमिका या प्रेमी को प्रपोज करने के दिन के रूप में मनाया जाता है। वहीं जो लोग पहले से ही रिलेशनशिप में हैं, वे इस दिन को अपने पार्टनर को प्रपोजल याद करके मनाते हैं। news और पढें: Happy Janmashtami 2025: बिल्कुल अलग अंदाज में देनी है जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ऐसे भेजें व्हाट्सएप स्टिकर

लॉन्ग डिस्टेंस में रहने वाले कपल वीडियो कॉल, इंस्टेंट मैसेजिंग और दूसरी टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर प्रपोज डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। WhatsApp, Instagram और दूसरे प्लेटफॉर्म भी लोगों को अपने साथी को प्रपोज करने में मदद करते हैं। खास बात यह कि इसके लिए दोनों का आमने-सामने होना जरूरी नहीं है। news और पढें: Happy Raksha Bandhan 2025: अलग अंदाज में बहन को करना है रक्षा बंधन विश, ऐसे भेजें खास WhatsApp Stickers

WhatsApp पर भावनाओं को व्यक्त करने के सबसे बेहतर तरीका स्टिकर्स हैं। लोग खास मौकों पर WhatsApp sticker भेजकर अपनी इच्छाओं को जाहिर कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि व्हाट्सऐप पर Propose Day stickers कैसे डाउनलोड करें और भेजें, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। news और पढें: Kargil Vijay Diwas: खास अंदाज में देनी है विजय दिवस की शुभकामनाएं, खुद बनाकर ऐसे भेजें स्पेशल WhatsApp Stickers

स्टेप 1: अपने Android स्मार्टफोन पर Google Play Store ऐप खोलें।
स्टेप 2: टॉप पर सर्च बार का इस्तेमाल करें और ‘प्रपोज डे’ स्टिकर ढूंढें।
स्टेप 3: उस स्टिकर ऐप पर जाएं जिसे आप पसंद करते हैं और इंस्टॉल पर टैप करें।
स्टेप 4: डाउनलोड हो जाने के बाद, ओपन पर टैप करें।
स्टेप 5: अब ‘+’ आइकन या ऐड बटन पर टैप करके वह स्टिकर ऐप चुनें जिसे आप यूज करना चाहते हैं।
स्टेप 6: अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ऐप खोलें।
स्टेप 7: वह चैट खोलें जहां आप स्टिकर शेयर करना चाहते हैं।
स्टेप 8: इमोजी आइकन पर टैप करें।
स्टेप 9: GIF बटन के आगे स्टिकर आइकन पर टैप करें।
स्टेप 10: उस स्टिकर पर टैप करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।

Apple iPhone यूजर्स के टिप्स

Apple iPhone यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप के जरिए स्टिकर जोड़ने की सुविधा नहीं देता है। व्हाट्सऐप पर प्रपोज डे स्टिकर का इस्तेमाल करने के लिए, iPhone यूजर Android स्मार्टफोन यूजर्स को कुछ स्टिकर शेयर करने के लिए कह सकते हैं।