13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Mobile Guide: ऐसे करें अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल, सालों-साल करेगा काम

Mobile Guide: स्मार्टफोन यूज करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाएं, तो उसकी लाइफ साइकिल बढ़ाई जा सकती है। यहां उन ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 15, 2025, 12:51 PM IST

Oppo F25 Pro 5G
Oppo F25 Pro is one of the best phones with 120Hz refresh rate available in India on Amazon India for a price of Rs 23,999. The device sports a 6.7-inch AMOLED display coupled with 120Hz refresh rate. It houses a triple rear camera setup consisting of a 64MP primary sensor, 8Mp ultra wide angle sensor, and a 2MP macro sensor.

Mobile Guide: आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन मेटल फ्रेम, IPS रेटिंग और Corning Gorilla प्रोटेक्टिव ग्लास के साथ आ रहे हैं। इससे फोन सुरक्षित रहता है, लेकिन लंबा चलने की गारंटी नहीं मिलती है। हम आपको इस गाइड में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन पूरी तरह से सिक्योर रहेगा और लंबा चलेगा। इन खास तरीकों को फॉलो करने से आपके रिपेयर में लगने वाले पैसे भी बच जाएंगे। आइए जानते हैं…

बैटरी हेल्थ

स्मार्टफोन की बैटरी बहुत महत्वपूर्ण पार्ट है। इसको ठीक रखने से डिवाइस लंबा चलता है। इसके लिए आप बैटरी को फुल चार्ज करने की बजाय 80 प्रतिशत तक चार्ज करें। बैटरी को जीरो न होने दें और उसको उसके ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें। बैकग्राउंड में चल रहे ऐप के साथ-साथ वाईफाई, लोकेशन और ब्लूटूथ जैसे फीचर को बंद करके रखें। ऐसा करने से बैटरी की हेल्थ बेहतर होगी।

मोबाइल कवर

बंपर कवर का इस्तेमाल करने से स्मार्टफोन को बाहर से सुरक्षित रखा जा सकता है। इन कवर की खासियत होती है कि ये डिवाइस को सीधा जमीन पर गिरने नहीं देते हैं, जिससे बॉडी और कैमरा लेंस डैमेज होने से बच जाते हैं। इससे बेहतर ग्रिप मिलती है। इससे एक्सीडेंटल ड्रॉप होने की संभावना कम हो जाती है।

स्क्रीन प्रोटेक्शन

अगर स्मार्टफोन की स्क्रीन सही रहेगी, तो डिवाइस सालों-साल काम करेगा। इसको सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीन पर टेम्पर ग्लास का उपयोग करें। इससे डिवाइस को अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी और गिरने के बाद भी नुकसान नहीं होगा।

सॉफ्टवेयर

स्मार्टफोन को बाहरी सुरक्षा प्रदान करने के साथ वायरस व मैलवेयर से बचाना भी जरूरी है। इसके लिए आप अपने फोन के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें। साथ ही, एंटी-वायरस ऐप का उपयोग करें। इससे हैकर्स आपके फोन से दूर रहेंगे और आपका निजी डेटा सुरक्षित रहेगा।

TRENDING NOW

साफ-सफाई

स्मार्टफोन को साफ रखने से भी यूसेज को एक्सटेंड किया जा सकता है। इसलिए अपने स्मार्टफोन को समय-समय पर साफ करते रहें। इससे आपका फोन लंबा चलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language