comscore

क्या Laptop हमेशा चार्जिंग पर रखना सही है या गलत? जानिए सच्चाई

लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर रखना सही है या गलत, क्या लगातार चार्जिंग से बैटरी खराब होती है? आइए जानते हैं सच...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 15, 2025, 08:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल भारत में लोग अपने लैपटॉप को लंबे समय तक चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करते हैं, चाहे वह वर्क-फ्रॉम-होम के लिए हो, गेमिंग के लिए या कॉलेज के असाइनमेंट्स के लिए। कई लोग मानते हैं कि लगातार लैपटॉप को चार्ज पर रखने से बैटरी जल्दी खराब हो जाती है लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए लैपटॉप स्मार्ट तरीके से पावर मैनेजमेंट करते हैं और लगातार चार्ज पर रखने से बैटरी को उतना नुकसान नहीं होता जितना बार-बार पूरी तरह से डिस्चार्ज करने और फिर चार्ज करने से होता है। news और पढें: iPhone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म? बस तुरंत बंद करें ये सेटिंग्स

जब लैपटॉप लगातार चार्ज पर रहता है तो क्या होता है?

जब लैपटॉप लगातार चार्ज पर रहता है तो ज्यादातर लैपटॉप बैटरी को ओवरचार्ज होने से रोकते हैं। बैटरी 100% चार्ज हो जाने के बाद लैपटॉप सीधे एडॉप्टर से पावर लेता है और बैटरी का इस्तेमाल नहीं होता। इसका मतलब है कि बैटरी चार्जिंग बंद हो जाती है, ओवरचार्जिंग नहीं होती और सिस्टम मुख्य रूप से सीधे पावर से चलता है। यही कारण है कि बैटरी की लाइफ चार्जिंग समय से ज्यादा चार्ज-साइकल्स पर निर्भर करती है। एक चार्ज-साइकल तब माना जाता है जब बैटरी 100% इस्तेमाल होती है, चाहे वह एक बार में हो या कई बार। लैपटॉप को लगातार चार्ज पर रखने से चार्ज-साइकल्स कम होते हैं और बैटरी धीमी गति से खराब होती है। news और पढें: Laptop की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है? तुरंत बदलें ये सेटिंग्स और बढ़ाएं बैकअप

बैटरी फूलने की शिकायत

हालांकि कुछ लोगों ने बैटरी फूलने की शिकायत की है लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह आमतौर पर पुराने लैपटॉप या ज्यादा गर्मी, खराब वेंटिलेशन या खराब चार्जिंग सर्किट वाले डिवाइस में होता है। आजकल के नए लैपटॉप में थर्मल और वोल्टेज प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं होती हैं, जो बैटरी को सुरक्षित सीमा तक ही चार्ज करती हैं। इसके अलावा कई ब्रांड्स जैसे Apple, Dell, HP, Lenovo और Asus स्मार्ट चार्जिंग फीचर्स देतें हैं। इसमें बैटरी को 80% या 90% तक चार्ज करने की सेटिंग, यूज के अनुसार चार्जिंग का पैटर्न सीखना, 100% पर ऑटो-पॉज और धीमी चार्जिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ये फीचर्स बैटरी की लंबी लाइफ बनाए रखने में मदद करते हैं।

लैपटॉप की बैटरी की लंबी लाइफ के लिए क्या करें?

एक्सपर्ट्स के अनुसार लैपटॉप को लगातार चार्ज पर रखना आमतौर पर सुरक्षित और फायदेमंद है। डेस्क पर काम करते समय इसे प्लग इन रखना बैटरी के लिए बेहतर होता है क्योंकि इससे अनावश्यक चार्ज-साइकल्स बचती हैं। साथ ही बैटरी को 0% तक डिस्चार्ज होने से बचाएं और गर्मी से बचाने के लिए अच्छे वेंटिलेशन का ध्यान रखें। भारी गेमिंग या वीडियो एडिटिंग के दौरान चार्जिंग से थोड़ी गर्मी बढ़ सकती है, इसलिए उस समय लैपटॉप को थोड़ा आराम देना फायदेमंद होता है। चार्जिंग ऑप्टिमाइजेशन फीचर्स को ऑन रखना बैटरी की हेल्थ के लिए सबसे बेहतर तरीका है।