Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 30, 2025, 10:51 AM (IST)
iPhone सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। इसमें आमतौर पर हीटिंग की समस्या आती रहती है। इस वजह से यूजर्स बहुत परेशान हो जाते हैं। अच्छी बात यह है कि कुछ बातों का ध्यान रखकर हीटिंग की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है। हम इस टेक गाइड में आजमाए गए तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे हीटिंग इश्यू को फिक्स किया जा सकता है। चलिए जानते हैं… और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर
आईफोन के बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स के कारण हीटिंग की दिक्कत आने लगती है। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद कर दें। ऐसा करने से डिवाइस की बैटरी व चिप पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा, जिससे हीटिंग प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी। और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
कभी-कभी आईफोन में पुराने सॉफ्टवेयर व ऐप की वजह से हीटिंग की समस्या आने लगती है। इस इश्यू को फिक्स करने के लिए डिवाइस के सॉफ्टवेयर और ऐप्लिकेशन्स को समय-समय पर अपडेट करते रहे। इससे फोन नए जैसा काम करेगा और कोई दिक्कत भी नहीं आएगी।
हैवी ग्राफिक वाले गेम और ऐप का इस्तेमाल कम करने से हीटिंग की समस्या को ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा, अधिक वीडियो स्ट्रीमिंग, फाइल शेयरिंग और हेवी डेटा प्रोसेसिंग के कारण भी यह प्रॉब्लम आती है। इस तरह के कार्यों को कम करें।
आईफोन की हीटिंग की समस्या ने परेशान कर दिया है, तो हैंडसेट को रिस्टार्ट कर दें। इससे डिवाइस का प्रोसेसिंग सिस्टम रिफ्रेश हो जाएगा और पहले की तरह काम करने लगेगा। साथ ही, हीटिंग भी कम हो जाएगी।
आर्टिकल में ऊपर बताए गए टिप्स को आजमाकर आपके आईफोन की हीटिंग की समस्या सही नहीं हो रही है, तो फोन को सर्विस सेंटर में चेक करवाना आपके लिए अच्छा रहेगा।