comscore

Instagram Reels को बनाएं शानदार, ऐसे यूज करें Templates

Instagram reels tips: Templates का यूज कर रील्स को और भी शानदार और ट्रेंडिंग बनाया जा सकता है। यहां इसे यूज करने का तरीका बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 10, 2023, 02:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram Reels में टेम्पलेट जोडने का ऑप्शन मिल रहा है।
  • यूजर्स टेम्प्लेट के जरिए नई और ट्रेंडिंग रील बना सकते हैं।
  • इसके लिए फोन में इंस्टाग्राम का अपडेट वर्जन होना चाहिए।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram Reels को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। लोग कई घंटे तक Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर रील्स देखने में निकल जाता है। क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए शानदार रील्स बनाने के नए-नए तरीके अपनाते हैं। इंस्टाग्राम में रील को मजेदार बनाने के लिए कई फीचर्स जैसे फिल्टर्स आदि मिलते हैं। इनकी मदद से रील रिकॉर्ड करने के बाद उसे और भी बेहतर बनाया जा सकता है। news और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस

क्रिएटर्स को मदद करने के लिए इंस्टाग्राम कई सुविधाएं देता है। नए यूजर्स के लिए रील बनाने के लिए Templates उपलब्ध होती हैं। टेम्प्लेट लोकप्रिय या ट्रेंडिंग वीडियो का एक प्रीसेट होता है। यहां आपको बस अपना मीडिया जोड़ने और पब्लिश करना होता है। इनमें यूज किए गए गाने और फॉर्मेट पहले से ही लोकप्रिय होते हैं, इसलिए इंस्टाग्राम आपकी रील को सजेस्ट करता है और ज्यादा लोग उसे देखते हैं। news और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर

अगर आपने अभी तक इंस्टाग्राम रील के इस फीचर का यूज नहीं किया है तो परेशान न हों। आज हम इसे यूज करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। news और पढें: Instagram Search History को एक बार में करें डिलीट, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता यह तरीका

Instagram में ऐसे यूज करें Templates

  • इस फीचर का यूज करने के लिए आपको Instagram अपडेट करनी होगी।
  • इसके बाद डिवाइस में ऐप ओपन करें। फिर + आइकन पर क्लिक कर दें।
  • अब आ रहे कई ऑप्शन्स में से Reels पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक पेज ओपन हो जाएगा, जहां आप रील क्रिएट कर पाएंगे।
  • टेम्प्लेट सिलेक्ट करने के लिए आपको अपनी स्क्रीन के टॉप पर आ रहे टेम्प्लेट ऑप्शन पर क्लिक ककना होगा।
  • यह ‘ट्रेंडिंग’ और ‘मेड बाय यू’ ऑप्शन के पास में होगा।
  • अब आपको आपके लिए रिकमंडेड और ट्रेडिंग सेक्शन दिखाए देगा।
  • आप जिन टेम्पलेट्स को सिलेक्ट चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • एक बार जब आप एक टेम्प्लेट सिलेक्ट कर लेते हैं, तो आपको क्लिप को अपने से बदलने का ऑप्शन मिलेगा। नीचे से टाइमस्टैम्प सिलेक्ट करें और अपनी गैलरी से एक-एक करके मीडिया जोड़ें।
  • सभी मीडिया को जोड़ने के बाद आगे बढ़ने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें। फिर जरूरी डिटेल भरें और अपनी रील पब्लिश करें।

इस तरह आप टेम्प्लेट का यूज करके आसानी से इंस्टाग्राम रील बना सकते हैं।