
Google पर अक्सर कुछ सीक्रेट सर्च करने के लिए आपने इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) का इस्तेमाल किया होगा। इनकॉग्निटो मोड में आप वह सब सीक्रेट चीजें सर्च कर सकते हैं, जिनकी हिस्ट्री आप सर्च इंजन में नहीं देखना चाहते। लेकिन क्या आप जानते हैं गूगल की तरह आप Youtube पर भी इस इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, यूट्यूब पर इनकॉग्निटो मोड में जाकर देखी गई वीडियो एकदम सीक्रेट रहती है, जिसकी सर्च हिस्ट्री कोई ट्रैक नहीं कर सकता। आइए जानते हैं यूट्यूब पर कैसे इनकॉग्निटो मोड का करें इस्तेमाल।
Youtube में Incognito Mode के तहत वीडियो देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में Incognito Mode को ऑन करना होगा। इसके लिए अपने फोन में सबसे पहले यूट्यूब ऐप ओपन करें।
इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नल में नजर हा रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
यहां आपको Account सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
अकाउंट सेक्शन में जानके बाद आपको एक Turn on Incognito का ऑप्शन दिखाई देगा।
Incognito मोड ऑन करने के लिए आपको यह टॉगल ऑन करना होगा।
जैसे कि आप Incognito मोड एक्टिवेट कर देंगे, आप एक अलग यूट्यूब ऐप पर चले जाएंगे जो कि Incognito मोड में उपलब्ध होगा।
इसका मतलब यह होगा कि आपके डिवाइस में यूट्यूब ऐप Incognito मोड में खुल चुका है।
अब आप इस ऐप में जो भी वीडियो देखेंगे, वो बिल्कुल सीक्रेट होगी और उस वीडियो की मौजूदगी सर्च हिस्ट्री में नजर नहीं आएगी।
इस मोड में वीडियो देखने के बाद आप एक बार वीडियो देखने के बाद उससे जुड़ी अन्य कोई सजेशन भी नजर नहीं आएंगे।
YouTube ने हाल ही में YouTube TV के लिए ‘Multiview’ फीचर पेश किया है। इस फीचर के तहत व्यूवर्स एक समय में एक स्क्रीन पर एक-साथ चार स्पोर्ट्स मैच को इन्जॉय कर सकेंगे। कंपनी ने 14 मार्च से इस फीचर का अर्ली एक्सेस कई यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। कुछ यूजर्स को “Top Picks for You” सेक्शन में चार वीडियो एक-साथ देखने का ऑप्शन भी नजर आने लगा है। यह फीचर खासतौर पर उस वक्त यूजर्स के काम आएगा, जब एक ही दिन कई जरूरी मैच खेले जा रहे हों। इस फीचर की मदद से यूजर एक समय में चार जरूरी मैच पर एक-साथ नजर बनाए रख सकेंगे। बता दें, फिलहाल यह फीचर केवल स्पोर्ट्स कैटेगरी के तहत ही पेश किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language