
Ayodhya Ram Temple Aarti Live: अयोध्या राम मंदिर को खुले 2 महीने होने वाले हैं। ज्यादातर भक्त अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर चुके होंगे। हालांकि, अब भी कई ऐसे भक्त होंगे, जो अयोध्या नहीं जा सके हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अब आप रोज सुबह रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए आपको अयोध्यान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, Doordarshan National ने भक्तों को खुशखबरी दी है। DD National ने ऐलान किया है कि वह अब रोज सुबह अयोध्या राम मंदिर की आरती को अपने चैनल पर लाइव टेलीकास्ट करेंगे।
सभी भक्त अब रोज सुबह 6.30 बजे DD National चैनल पर रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान टीवी पर आयोध्या राम मंदिर की लाइव आरती को टेलीकास्ट किया जाएगा। इसकी जानकारी Doordarshan National ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “अब हर दिन होंगे प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन! देखिए अयोध्या में श्री रामलला मंदिर से नित्य आरती का #Live प्रसारण, प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे सिर्फ #DDNational पर।”
मंगल भवन अमंगल हारी।
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी।।अब हर दिन होंगे प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन! देखिए अयोध्या में श्री रामलला मंदिर से नित्य आरती का #Live प्रसारण, प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे सिर्फ #DDNational पर।#Ayodhya | #RamMandir | #ShriRamJanmbhoomi pic.twitter.com/IPf5ljaNXW
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) March 11, 2024
सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि आप डीडी नेशनल के अन्य सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए आरती को ऑनलाइन भी देख सकेंगे, जिसमें Twitter, Instagram व YouTube शामिल है।
1. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में YouTube ओपन करें।
2. अब YouTube पर सुबह 6.30 बजे DD National चैनल ओपन करें।
3. इसके बाद आप चैनल पर लाइव आरती देख सकेंगे।
DDNational पर रोजाना आधे घंटे अयोध्या राम मंदिर की आरती देखी जा सकेगी। इसके लिए डीडी के दो से तीन क्रू मेंबर टो मंदिर में भेजा जाएगा, जो आरती को लाइव टेलीकास्ट करेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह लाइवटेलीकास्ट कुछ महीनों के लिए ही उपलब्ध होगा। कुछ महीनों बाद खुद राम मंदिर ट्रस्ट इस आरती को टेलीकास्ट करेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अयोध्यान राम मंदिर में रोजाना 6 बार आरती होती है, जिसकी शुरुआत सुबह की आरती से होती है। यह आरती सुबह 4.30 बजे शुरू होती है। इसके बाद दूसरी आरती 6.30 बजे होगी। राजभोग आरती दोपहर 12 बजे शुरू की जाती है, जिसके बाद 2 बजे आरती होती है। वहीं, संध्या आरती 7 बजे की जाती है। शाम आरती रात 10 बजे की जाती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language