comscore

Paytm का नया ‘Hide Payment’ फीचर, चुपके से कर सकेंगे सीक्रेट पेमेंट

Paytm अपने यूजर्स के लिए नया Hide Payment फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से आप सीक्रेट पेमेंट्स को छिपा सकेंगे। यहां जानें कैसे इस्तेमाल करें यह फीचर।

Published By: Manisha | Published: May 19, 2025, 07:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Paytm ने अपने यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर का नाम ‘Hide Payment’ है। जैसे कि नाम से समझ आता है यूजर्स इस नए फीचर के जरिए अपने सीक्रेट ट्रांसजेक्शन को छिपा सकेंगे। यदि आप किसी के लिए सरप्राइज गिफ्ट ऑर्डर कर रहे हैं या फिर लेट-नाइट चुपके से खाना ऑर्डर कर रहे हैं… और अगर आप नहीं चाहते कि ट्रांजेक्शन हिस्ट्री आपकी पोल खोले, तो आप इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा

Paytm ने सभी यूजर्स के लिए ‘Hide Payment’ फीचर रोलआउट कर दिया है। इस नए फीचर की मदद से आप अपने सीक्रेट पेटीएम ट्रांसजेक्शन को पेमेंट हिस्ट्री से हाइड व अनहाइड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए उन सभी पेमेंट हिस्ट्री को हाइड कर सकते हैं, जिसे आप नहीं चाहते कि कोई आपकी पेमेंट हिस्ट्री में देखे। पेटीएम का यह नया फीचर यकीनन यूजर्स की प्राइवेसी को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने वाला है। आइए जानते हैं कैसे करें इस फीचर को एक्सेस। news और पढें: Paytm Postpaid सर्विस लॉन्च, खर्च करें आज, पेमेंट 1 महीने बाद, जानें कैसी है खास सर्विस

How to hide transitions in Paytm

1. सबसे पहले अपन स्मार्टफोन में Paytm ऐप ओपन करें।

2. इसके बाद “Balance & History” सेक्शन पर जाएं।

3. अब आपको जो भी पेमेंट अपनी हिस्ट्री से हाइड करनी है, उस पर स्वाइप लेफ्ट कर दें।

4. इसके बाद आपके सामने उस पेमेंट को हाइड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

5. पेमेंट हाइड करने के लिए हाइड ऑप्शन पर क्लिक करके Yes पर टैप कर दें।

6. इसके बाद वो पेमेंट आपकी हिस्ट्री से हाइड हो जाएगी।

How to unhide transactions in Paytm

1. हाइड पेमेंट को अनहाइड करने के लिए आपको फिर से फोन में Paytm ऐप ओपन करनी है।

2. इसके बाद ‘Payment History’ के बगल में दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करना है।

3. अब मेन्यू में आपको “View Hidden Payments” का ऑप्शन दिखाई देगा।

4. इसके बाद बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आप उस हाइड की गई पेमेंट को देख सकेंगे।

5. उस हाइड पेमेंट को अनहाइट करने के लिए आपको उस पर स्वाइप लेफ्ट करना होगा।

6. इसके बाद “Unhide” पर क्लिक करके पेमेंट को अनहाइड कर दें।