comscore

Cybercrime Awareness Caller Tune: सिर्फ 1 क्लिक में Skip करें साइबर फ्रॉड से सावधान वाली कॉलर-ट्यून, जानें कैसे

Cybercrime Awareness Caller Tune: क्या आप जरूरी कॉल से पहले बजने वाली 'साइबर फ्रॉड से सावधान' कॉलर-ट्यून से परेशान हो गए हैं? अगर हां, तो ऐसे 1 क्लिक में करें इसे Skip।

Published By: Manisha | Published: Feb 04, 2025, 07:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Cybercrime Awareness Caller Tune: डिजिटल दौर में पिछले काफी समय से साइबर-क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही है। स्कैमर्स नए-नए तरीकों से मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और उनके साथ ऑनलाइन ठगी करते हैं। इस तरह के स्कैम व साइबर अपराधों से लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ समय पहले ही दूरसंचार विभाग (DoT) ने खास पहल शुरू की है। इस पहल के तहत जैसे ही आप किसी को फोन लगाते हैं, वैसे ही फोन लगने से पहले आपको एक ‘साइबर फ्रॉड से सावधान’ वाली जागरुकता से जुड़ी कॉलर-ट्यून सुनने को मिलती है। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

यूं तो Cybercrime से बचने के लिए यह केंद्र सरकार की एक अच्छी पहल हैं। हालांकि, हर बार कॉल करने पर जब बार-बार यही कॉलर-ट्यून वाला मैसेज सुनने को मिलता है, तो मन करता है कि इसे तुरंत Skip करके कॉल लगा दें। क्या आप जानते हैं आप इस कॉलर-ट्यून वाले मैसेज को आसानी से Skip कर सकते हैं। जी हां, आप बस 1 क्लिक करके इस पूरे मैसेज को Skip करके अपनी जरूरी कॉल लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

How to Skip Cybercrime Awareness Caller Tune

1. इसके लिए आपको बस डायलर ऐप पर जाना है।

2. अब आपको जिसे भी कॉल लगानी है, उसका नंबर डायल करें।

3. कॉल शुरू होने से पहले आपको साइबर फ्रॉड से सावधान’ वाली कॉलर-ट्यून सुनने को मिलेगी।

4. इस कॉलर-ट्यून को Skip करने के लिए आपको कीपैड ओपन करना है।

5. इसके बाद आपको कीपैड में सिर्फ 1 नंबर पर टैप करना होगा।

जैसे ही आप कॉल के दौरान 1 नंबर प्रेस करेंगे, वैसे ही कॉल से पहले बजने वाली जागरुकता भरी कॉलर-ट्यून Skip हो जाएगी। यह ट्रिक खासतौर पर उस वक्त आपके काफी काम आने वाली है, जब आप तुरंत इमरजेंसी में किसी को फोन लगाते हैं। ऐसे में आपको मजबूरी में पूरी कॉलर-ट्यून सुनने की जरूरत नहीं है। आप बस 1 क्लिक में इस कॉलर ट्यून को Skip कर सकेंगे।