comscore

Instagram पर दोस्तों को रोज भेजते हैं Reels? तो नया शॉर्टकट आएगा आपके काफी काम

Instagram पर क्या आप भी रोजाना अपने दोस्तों को Reels शेयर करते हैं? अगर हां, तो यह शॉर्टकट आपके लिए ही है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 05, 2024, 12:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा एक्सेस किया जाने वाला फीचर Reels है। हम रोजाना न जाने कितनी रील्स वीडियो देखते हैं। इन वीडियो को देखने के साथ-साथ इन्हें अपने अपने दोस्तों को भी भेजना पसंद करते हैं। क्या आप भी रोजाना इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को ढेरों रील्स Send करते हैं। अगर हां, तो इंस्टाग्राम पर एक नया शॉर्टकट आ चुका है। इस शॉर्टकट के जरिए आप एक रील वीडियो को अपने कई सारे दोस्तों को एक बार में भेज सकेंगे। इसके लिए आपको एक-एक करके उन्हें सिलेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels

Instagram के इस नए शॉर्टकट में आप अपने कई दोस्तों को एड कर सकते हैं। इस शॉर्टकट में दोस्तों को एड करने के बाद आप रील्स वीडियो को एक बार में अपने 10 से 15 दोस्तों को एक-साथ Send कर सकेंगे। यह शॉर्टकट क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करना है? यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है? वजह बैटरी नहीं, ये सेटिंग्स हो सकती हैं जिम्मेदार

1. दोस्तों को Reels भेजने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप ओपन कर लें। news और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो

2. इसके बाद उस Reel को ओपन करें, जिसे आप अपने दोस्तों को भेजना चाहते हैं।

3. अब उस Reel के Share आइकन पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आपके सामने कुछ दोस्तों की प्रोफाइल आ जाएंगी, जिन्हें आप अक्सर रील्स शेयर करते हैं।

5. आपको + आइकन पर क्लिक करना होगा।

6. इसके बाद उन दोस्तों को सिलेक्ट करें, जिन्हें आप डेली रील्स भेजना पसंद करते हैं।

7. अब आप इस ग्रुप को एक नाम देकर शॉर्टकट क्रिएट कर सकते हैं।

8. इसके बाद जब भी आप किसी रील्स को शेयर करना चाहेंगे, तो आपके सामने यह ग्रुप आ जाएगा।

9. आप सीधे ग्रुप के नाम पर टैप करके उस रील को उन सभी लोगों को एक बार में भेज सकेंगे, जिन्हें आपने इस शॉर्टकट में एड किया है।

इस शॉर्टकट में आप अपने कई दोस्तों को एड कर सकते हैं। इसके बाद आपको रील्स शेयर करते हुए एक-एक करके दोस्तों को चुनने के बजाय उस ग्रुप को सिलेक्ट करें और उस रील्स को एक बार में सभी को भेज सकेंगे।