
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 29, 2024, 12:28 PM (IST)
YouTube पर दुनियाभर के कॉन्टेंट की भरमार है। यूट्यूब पर आप हिंदी व अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं के कॉन्टेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं। हालांकि, कई बार हम यू्ट्यूब पर कई विदेशी भाषाओं के कॉन्टेंट को सिर्फ इसलिए नहीं देखते, क्योंकि हमें वो भाषा समझ नहीं आती। यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के कॉन्टेंट को स्ट्रीम करने के लिए कई तरह के एडवांस फीचर लेकर आता है। इन्हीं में से एक फीचर भाषा की इस बाधा को भी दूर कर देता है। इस फीचर की मदद से आप यूट्यूब पर किसी भी भाषा के कॉन्टेंट को अपनी भाषा में देख सकते हैं। और पढें: Instagram के बाद अब YouTube ला रहा है ऑटो लिप-सिंक फीचर, डब वीडियो अब होंगे और भी नेचुरल
YouTube पर Subtitle नाम का फीचर मौजूद है। इस फीचर की मदद से आर विदेशी भाषा वाले कॉन्टेंट को सब-टाइटल के साथ पढ़ व समझ सकते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि यूट्यूब सब-टाइटल सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है। हालांकि, ऐसा नहीं है आप सिर्फ एक सेटिंग ऑन करके यूट्यूब पर आने वाले सब-टाइटल को अपनी भाषा में कर सकते हैं। इस हिंदी, अंग्रेजी व नेपाली जैसी कई भाषाएं शामिल हैं। और पढें: YouTube क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, टर्मिनेट हुए चैनल्स को मिलेगा नया मौका!
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में YouTube ऐप ओपन करें। और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps
2. इसके बाद बॉटम में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
3. अब टॉप में मौजूद सेटिंग आइकन पर टैप करें।
4. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करने पर आपको Caption का ऑप्शन दिखेगा।
5. Caption वाले ऑप्शन पर जाने के बाद आपको सबसे पहले Show Caption के टॉगल को ऑन करना होगा।
6. अब More Option पर क्लिक करके language पर जाएं।
7. Language वाले ऑप्शन में आप अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं। जिस भी भाषा में आप सब-टाइटल पढ़ना चाहते हैं, उसे यहां सिलेक्ट कर लें।
8. यदि आप हिंदी का चयन करते हैं, तो अब आपको सभी यूट्यूब वीडियो मे सब-टाइटल हिंदी में दिखेगा।