Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 20, 2025, 05:13 PM (IST)
Music in Instagram DM: इंस्टाग्राम पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम पर अब-तक आप अपनी Stories और Post में म्यूजिक लगा सकते थे। वहीं, अब यह सुविधा DM सेक्शन में भी आ चुकी है। इंस्टाग्राम DM सेक्शन में आप अपने दोस्तों को अपनी पसंदा का गाना भेजकर उन्हें डेडिकेट कर सकते हैं। नए अपडेट के जरिए इंस्टाग्राम में कई नए फीचर्स आ चुके हैं। इसमें DM में म्यूजिक भेजने की सुविधा भी शामिल है। अगर आप म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं या फिर आपके दोस्त म्यूजिक लवर हैं, तो यह नया फीचर आपके लिए ही है। और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ओपन करें। और पढें: Google Nano Banana Pro: धमाल मचाने आ गया नया Tool, पहले से बेहतर बनाएगा इमेज, ऐसे करें यूज
2. अब आपको DM सेक्शन पर जाना है। और पढें: UIDAI का नया Aadhaar App धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड
3. DM सेक्शन में जाकर आप वो चैट ओपन करनी है, जिसे आप अपना पसंदीदा गाना भेजना चाहते हैं।
4. अब आपको बॉटम में दिख रहे मैसेज बार पर जाना है।
5. यहां आपको माइक व फोटो के बगल में मौजूद स्टिकर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
6. अब अवतार औप GIF के बीच मौजूद स्टिकर ऑप्शन पर जाएं।
7. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको नया Music का ऑप्शन दिखेगा।
8. Music के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समने कई म्यूजिक की लिस्ट आ जाएगी। आप अपनी पसंद के म्यूजिक को सिलेक्ट करके Instagram DM में अपने दोस्तों को भेज सकेंगे।
सिर्फ म्यूजिक ही नहीं बल्कि अपडेट के जरिए इंस्टाग्राम में कई नए फीचर्स को एड किया गया है। इसमें DM में आने वाले मैसेज को ट्रांसलेट करने की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा, चैट में मैसेज पिन और मैसेज को शेड्यूल करने की भी सुविधा इंस्टाग्राम में मिलती है। अगर आप किसी के बर्थडे पर सटिक 12 बजे विश करना चाहते हैं, तो यह फीचर आपके लिए ही है।