comscore

5G आने के बाद तेजी से खत्म हो रहा है डेली डेटा, Android फोन में तुरंत कर लें ये 2 सेटिंग्स

अगर 5G के आने के बाद आपका भी 2GB डेटा डोटा तेजी से खत्म हो जाता है, तो आपको अपने फोन में यह बदलाव जरूर कर लेने चाहिए।

Published By: Manisha | Published: Apr 18, 2023, 09:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में 5G नेटवर्क कोने-कोने तक पहुंच गया है। लेकिन क्या आपने नोटिस किया है 5G स्पीड के मिलते ही आपका डेली डेटा कोटा भी 5G की स्पीड में खत्म हो जाता है। अगर आपका भी मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होने लगा है, तो आपको डेटा बचाने के तरीके भी जरूर जान लेने चाहिए। अगर आपको लग रहा है कि हम 5जी की जगह 4G में स्विच करने की सलाह देंगे, तो आप गलत हैं। दरअसल, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसी सेटिंग्स की जानकारी देंगे, जिनके जरिए आप अपना मोबाइल डेटा बचा सकेंगे। news और पढें: जल्दी खत्म हो जाता है मोबाइल डेटा, अपनाएं स्मार्ट Tips

टेलीकॉम प्रोवाइड कंपनियां अपने रिचार्ज पैक में यूजर्स को लिमिटेड डेली डेटा एक्सेस प्रोवाइड करती हैं। इनमें यूजर्स को डेली 1GB डेटा से लेकर 4GB तक के ऑप्शन मिलते हैं। ज्यादातर यूजर्स डेली 2GB या फिर 2.5GB डेटा वाले पैक इस्तेमाल करते हैं। अगर 5जी के आने के बाद आपका भी 2जीबी डेटा डोटा तेजी से खत्म हो जाता है, तो आपको अपने फोन में यह बदलाव जरूर कर लेने चाहिए। news और पढें: Android फोन में जल्दी खत्म हो जाता है डेटा, तुरंत करें ये काम

Auto Updates को कर दें बंद

अगर आपके फोन में Auto Updates हमेशा ऑन रहता है, तो आपका डेली डेटा जल्दी खत्म हो सकता है। दरअसल, जैसे ही कोई ऐप अपडेट के लिए रेडी होती है, वह मोबाइल डेटा पर खुद-ब-खुद अपडेट होने लगती है, जिससे आपका डेली डेटा फालतू में खर्च हो जाता है।

ऑटो अपडेट यूं करें बंद

-सबसे पहले Play Store ओपन करें।
-अब आपको Setting में जाना होगा।
-यहां आपको Network Preferences सेक्शन मिलेगा।
-इस पर क्लिक करके Auta Updates Apps ऑप्शन दिखाई देगा।
-अगली विंडो में आपको Don’t Auto Update Apps पर क्लिक करना होगा।

गैर-जरूरी ऐप्स को करें अनइंस्टॉल

स्मार्टफोन में अक्सर कई ऐसी भी ऐप्स मौजूद होती हैं, जिनका इस्तेमाल हम न के बराबर करते हैं। भले ही इन ऐप्स का हम इस्तेमाल न करें, लेकिन बैकग्राउंड में यह ऐप्स हमारा डेटा खर्च करते रहती हैं। आप अपने स्मार्टफोन में जाएं और देखें कि किन ऐप्स का इस्तेमाल आप ज्यादा नहीं करते या कौन-सी ऐप आपके लिए अब जरूरी नहीं है। फोन में मौजूद सभी गैर-जरूरी ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें। इससे आपके फोन की स्टोरेज भी बचेगी और डेली डेटा भी।