comscore

iPhone की सेटिंग में करें ये बदलाव, खर्च होगा कम मोबाइल डेटा

आपके iPhone में मोबाइल डेटा यूसेज काफी बढ़ गई है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको नीचे सिंपल तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप डेटा की खपत को कम कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 05, 2023, 12:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ डेटा यूसेज से भी बढ़ गई है।
  • iPhone में डेटा की यूसेज को कम करने के लिए लो डेटा मोड दिया गया है।
  • इस फीचर की मदद से काफी हद तक डेटा बचाया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल ज्यादातर यूजर्स गेम खेलने से लेकर घर से काम करने तक के लिए मोबाइल डेटा का ही इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से डेटा जल्दी खत्म हो जाता है, लेकिन, आईफोन (iPhone) पर एक फीचर मौजूद है, जिसके जरिए आप डेटा की यूसेज को काफी हद तक कम कर सकते हैं। हम आपको इस खबर के माध्यम से आईफोन के उस ही फीचर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं… news और पढें: iPhone 17 पर 4000 रुपये का Discount, 48MP कैमरा व iOS 26 जैसे मिलेंगे फीचर्स

Low Data मोड

आईफोन के डेटा सेवर फीचर का नाम लो डेटा (Low Data Mode) मोड है। इस सुविधा के जरिए आईफोन यूजर डेटा की बढ़ती खपत पर लगाम लगा सकते हैं। इस फीचर को एक्टिवेट करने का तरीका जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :- news और पढें: iPhone 18 में मिलेंगे iPhone 17 Pro जैसे फीचर्स? 8GB RAM नहीं 12GB RAM के साथ देगा दस्तक!

  • आईफोन की सेटिंग ओपन करें।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  • आपको यहां “Cellular” ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको Cellular Data Options दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
  • इतना करने के बाद लो डेटा मोड पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं।

फीचर से जुड़ी जरूरी बातें :-

  • लो डेटा मोड एक्टिव होने पर बैकग्राउंड ऐप को रिफ्रेश होने रोकता है। साथ ही, ऑटोमैटिक डाउनलोड पर भी रोक लगाता है। इसके अलावा, विजुअल इफेक्ट को कम करता है।
  • डेटा सेवर मोड मोबाइल डेटा की यूसेज को कम करने में मदद करता है, लेकिन यह हाई-स्ट्रीमिंग ऐप्स की परफॉर्मेंस को भी प्रभावित करता है।
  • लो डेटा मोड को मैन्युअली बंद किया जा सकता है। इसके लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Cellular Data ऑप्शन पर जाएं और वहां से फीचर को बंद कर दें।

मार्च में लॉन्च किया यह फीचर

आपको बता दें कि एप्पल ने मार्च में अपने यूजर्स की सुविधा के लिए Shop with Specialist नाम का फीचर रिलीज किया था। इस फीचर की खूबी है कि यूजर इसकी मदद से बिना स्टोर पर जाए खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही, कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी भी ले सकते हैं। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी।

फिलहाल, यह फीचर अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि शॉप विद स्पेशलिस्ट फीचर को जल्द ही अन्य देशों के लिए रिलीज किया जाएगा।

कंपनी ने पिछले साल आईफोन 14 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की भारत में कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। अब फीचर पर नजर डालें, तो फोन में 6.1 इंच का एक्सडीआर डिस्प्ले और A15 Bionic चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, फोन में 12MP का रियर और फ्रंट कैमरा मिलता है।