Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 05, 2023, 12:47 PM (IST)
आजकल ज्यादातर यूजर्स गेम खेलने से लेकर घर से काम करने तक के लिए मोबाइल डेटा का ही इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से डेटा जल्दी खत्म हो जाता है, लेकिन, आईफोन (iPhone) पर एक फीचर मौजूद है, जिसके जरिए आप डेटा की यूसेज को काफी हद तक कम कर सकते हैं। हम आपको इस खबर के माध्यम से आईफोन के उस ही फीचर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं… और पढें: iPhone की बैटरी जल्दी हो जाती है खत्म? बस तुरंत बंद करें ये सेटिंग्स
आईफोन के डेटा सेवर फीचर का नाम लो डेटा (Low Data Mode) मोड है। इस सुविधा के जरिए आईफोन यूजर डेटा की बढ़ती खपत पर लगाम लगा सकते हैं। इस फीचर को एक्टिवेट करने का तरीका जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :- और पढें: Apple ने iPhone रखने के लिए बनाया अनोखा पर्स, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
आपको बता दें कि एप्पल ने मार्च में अपने यूजर्स की सुविधा के लिए Shop with Specialist नाम का फीचर रिलीज किया था। इस फीचर की खूबी है कि यूजर इसकी मदद से बिना स्टोर पर जाए खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही, कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी भी ले सकते हैं। कंपनी का मानना है कि यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी। और पढें: Apple अगले साल लॉन्च कर सकता है सिर्फ तीन iPhone, जानिए कौन-कौन से
फिलहाल, यह फीचर अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि शॉप विद स्पेशलिस्ट फीचर को जल्द ही अन्य देशों के लिए रिलीज किया जाएगा।
कंपनी ने पिछले साल आईफोन 14 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की भारत में कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। अब फीचर पर नजर डालें, तो फोन में 6.1 इंच का एक्सडीआर डिस्प्ले और A15 Bionic चिपसेट मिलती है। इसके अलावा, फोन में 12MP का रियर और फ्रंट कैमरा मिलता है।