05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Photos से डिलीट हो गई है फोटो, न लें टेंशन, ऐसे करें रिकवर

Google Photos बहुत काम का ऐप है। इस पर हम अपनी जरूरी फोटो को स्टोर कर सकते हैं। इस पर फोटो सिक्योर रहती है और डिलीट हुई फोटोज को भी रिकवर किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 12, 2024, 02:52 PM IST | Updated: Mar 12, 2024, 10:37 PM IST

Google Photos

Story Highlights

  • Google Photos बहुत काम का ऐप है
  • इसमें फोटो स्टोर करने की सुविधा मिलती है
  • इस प्लेटफॉर्म पर डिलीट हुई फोटो को रिकवर भी किया जा सकता है

Google Photos गूगल के बेस्ट और सिक्योर ऐप्स में से एक है। इस प्लेटफॉर्म पर फोटो स्टोर करने की सुविधा मिलती है। हालांकि, कई बार हम से महत्वपूर्ण फोटो गलती से डिलीट हो जाती है, जिससे समस्या खड़ी हो जाती है। अच्छी बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर डिलीट हुई फोटो को रिकवर किया जा सकता है। अगर आप से भी गूगल फोटोज से कोई तस्वीर डिलीट हो गई है, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां गूगल फोटोज से इमेज रिकवर करने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं…

Google Photos में कैसे रिकवर करें डिलीट हुई फोटो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Photos से डिलीट हुई फोटो Trash Bin में जाकर स्टोर हो जाती है। यहां से इमेज को रिकवर किया जा सकता है। फोटो रिकवर करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :-

1. अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटोज ऐप करें।

2. Library ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको Trash विकल्प दिखाई देगा।

4. आपको यहां वो फोटोज दिखाई देंगी, जो डिलीट हो चुकी हैं।

5. यहां पर आप उन फोटो पर लॉन्ग प्रेस करें, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं।

6. इसके बाद Restore ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. इस तरह फोटो रिकवर हो जाएगी।

जरूरी बात :- गूगल फोटोज के Trash Bin में डिलीट हुई फोटो 60 दिन तक रहती हैं। इसके बाद इमेज अपने आप डिलीट हो जाती हैं। अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपकी जरूरी फोटो डिलीट न हो, तो नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

1. ऑटोमेटिक बैकअप

गूगल फोटोज में ऑटोमेटिक बैकअप फीचर को ऑन कर दें। यह अपने आप हर महीने फोटोज का बैकअप बनाता है, जो खुद ब खुद स्टोरेज में सेव होता रहता है। इससे आप गूगल फोटोज के Trash बिन से इमेज डिलीट होने के बाद भी उसे स्टोरेज से रिकवर कर सकेंगे।

2. अलग ड्राइव में स्टोर करें अपनी फोटो

TRENDING NOW

गूगल फोटोज के अलावा आप अपनी जरूरी फोटो और वीडियो को एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव सेव करके रख सकते हैं। ऐसा करने से फोटो सेव रहेगी। यदि फोटो गूगल फोटोज से भी डिलीट हो जाती है, तो हार्ड ड्राइव में सेफ रहेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language