Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 14, 2025, 06:01 PM (IST)
आधार कार्ड (Aadhaar card) आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड को हर तरह लिंक किया जा रहा है, जिसमें आपके बैंक अकाउंट से लेकर मोबाइल कनेक्शन तक शामिल है। इसके अलावा, यदि आप किसी होटल में विजिट करते हैं, तो भी आईडी के तौर पर आपको अपना आधार कार्ड लगाना पड़ता है। आधार जितना ज्यादा हर जगह जरूरी हो गया है, उतना ही इसके गलत इस्तेमाल की संभावना भी बढ़ती जा रही है। यहि आपका आधार का कहीं गलत इस्तेमाल किया गया है, तो आप मुसिबत में फंस सकते हैं। अगर आपको डर है कि आपके आधार कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल हुआ है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। और पढें: आधार कार्ड अपडेट कराना है? रुक जाइए, 1 नवंबर से बदल रहे हैं नियम, होंगे ये बदलाव
आज हम आपको ऐसे प्रोसेस की जानकारी देने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर बैठे जान सकेंगे कि आपका Aadhaar card कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है। यदि किसी ने आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है, तो आधार की बायोमैट्रिक जानकारी को लॉक व अनलॉक करने का भी तरीक हम यहां बचाने जा रहे हैं। और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा। और पढें: Aadhaar card में नाम, जन्मतिथि या पता है गलत? तो सिर्फ मोबाइल फोन से घर बैठे ऐसे करें ठीक
2. इसके बाद ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करें।
3. My Aadhaar सेक्शन में आपको कई सारी सुविधाओं के ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको ‘Aadhaar Authentication History’ वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
4. अब आपको यहां अपना 12 नंबर वाला आधार नंबर डालना होगा और सिक्योरिटी के लिए कैप्चा कोड।
5. इसके बाद आपको अपने रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, जिसके भरकर आपको आगे बढ़ना है।
6. अब आपके सामने आधार की हिस्ट्री ओपन हो जाएगी। आपको फिल्टर सेट करके आधार की हिस्ट्री चेक करनी होगी।
7. फिल्टर के लिए आप डेट्स सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको उस-उस तारीख पर आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है उसकी जानकारी नेक्स्ट पेज पर मिल जाएगी।
यदि आपको अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री में कोई ऐसी एंट्री दिखाई दे रही है, जो आपके द्वारा नहीं की गई है तो हो सकता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ हो।
1. सबसे पहले UIDAI पर जाएं।
2. इसके बाद My Aadhaar पर क्लिक करें।
3. अब Aadhaar Services पर टैप करें।
4. इसके बाद आपको Lock/Unlock Biometrics को चुनना है।