20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp पर चुनिंदा यूजर को नहीं दिखाना चाहते हैं अपनी प्रोफाइल फोटो, फॉलो करें सिंपल प्रोसेस

WhatsApp यूजर्स को अपनी प्रोफाइल पिक्चर कुछ चुनिंदा कॉन्टैक्ट से छिपाने की सुविधा देता है। यदि आप भी अपनी फोटो कुछ सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट को नहीं दिखाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 10, 2023, 04:43 PM IST

whatsapp

Story Highlights

  • WhatsApp अपने यूजर्स को प्रोफाइल पिक्चर हाइड करने की सुविधा देता है।
  • यूजर व्हाट्सऐप पर चुनिंदा यूजर से अपनी प्रोफाइल पिक छिपा सकते हैं।
  • व्हाट्सऐप ने कुछ समय पहले अवतार फीचर रोलआउट किया था।

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग मैसेज सेंड करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर है आप भी इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते होंगे और आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कई ऐसे कॉन्टैक्ट्स भी होंगे, जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं। अगर हां, तो हम आपको इस खबर के माध्यम से एक आसान तरीके के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल पिक चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से छिपा सकेंगे।

WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल फोटो कैसे छिपाएं :

  • अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।
  • होम स्क्रीन पर थ्री-डॉट बटन पर क्लिक करें।
  • यहां से सेटिंग में जाएं।
  • इसके बाद अकाउंट में जाकर Privacy पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां प्रोफाइल फोटो का विकल्प मिलेगा, उसपर टैप करें।
  • आपको फोन की स्क्रीन पर Everyone, My Contacts, My contacts except और Nobody ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इन चारों ऑप्शन में से My contacts except को चुनें।
  • इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कॉन्टैक्ट लिस्ट ओपन होगी।
  • इस लिस्ट में से उन लोगों के नाम के आगे टिक लगाएं, जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं।
  • इस तरह आप कुछ चुनिंदा यूजर से अपनी प्रोफाइल फोटो को हाइड कर सकेंगे।

काम की बात

व्हाट्सऐप पर आप प्रोफाइल फोटो के अलावा लास्ट सीन, About और स्टेटस को भी हाइड कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। कंपनी का मानना है कि यूजर इस तरह के फीचर से व्हाट्सऐप को अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। इन फीचर से यूजर्स का अनुभग भी बेहतर हुआ है।

TRENDING NOW

दिसंबर में रोलआउट हुआ यह फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 में अवतार फीचर रिलीज किया था। व्हाट्सएप के यूजर इस फीचर की मदद से अपना एनिमेटेड अवतार बना सकते हैं और उन्हें अवतार प्रोफाइल फोटो के तौर पर इस्तेमाल करने से लेकर स्टिकर के रूप में शेयर करने तक की सुविधा मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language