Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 10, 2023, 04:43 PM (IST)
आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग मैसेज सेंड करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर है आप भी इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते होंगे और आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कई ऐसे कॉन्टैक्ट्स भी होंगे, जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं। अगर हां, तो हम आपको इस खबर के माध्यम से एक आसान तरीके के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपनी प्रोफाइल पिक चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से छिपा सकेंगे। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
व्हाट्सऐप पर आप प्रोफाइल फोटो के अलावा लास्ट सीन, About और स्टेटस को भी हाइड कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। कंपनी का मानना है कि यूजर इस तरह के फीचर से व्हाट्सऐप को अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। इन फीचर से यूजर्स का अनुभग भी बेहतर हुआ है। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 में अवतार फीचर रिलीज किया था। व्हाट्सएप के यूजर इस फीचर की मदद से अपना एनिमेटेड अवतार बना सकते हैं और उन्हें अवतार प्रोफाइल फोटो के तौर पर इस्तेमाल करने से लेकर स्टिकर के रूप में शेयर करने तक की सुविधा मिलती है।