
Netflix Free Subscription: डिजिटल दौर में अब मनोरंजन के लिए लोग सिनेमाहॉल से ज्यादा OTT पर निर्भर करने लगे हैं। ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम की जाती है। हालांकि, लोगों के बीच ओटीटी का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ये प्लेटफॉर्म्स दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। इंडियन मार्केट में इन दिनों Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे अनगिनत ओटीटी प्लेटफॉर्म आ चुके हैं। हर ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना एक आम आदमी की जेब पर काफी भारी पड़ता है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जिनके पास ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Netflix के फ्री सब्सक्रिप्शन की जानकारी देने जा रहे हैं। जी हां, बिना ओटीटी ऐप के सब्सक्रिप्शन पर खर्च किए आप इस ऐप पर स्ट्रीम होने वाले सभी कॉन्टेंट का आनंद ले सकते हैं। दरअसल, OTT के बढ़ते क्रेज को देखते हुए भारतीय टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान के तहत डेटा, कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स के साथ-साथ इन दिनों OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करने लगी हैं। Jio के एक ऐसे ही प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी आज हम आपको देने जा रहे हैं।
Jio के इस प्लान के साथ आपको टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ मनोरंजन के लिए OTT बेनेफिट भी मिलेगा। इस प्लान में आपको Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। खास बात यह है कि यह सब्सक्रिप्शन 10-5 दिन के लिए नहीं बल्कि पूरे 84 दिन तक के लिए आपको बिल्कुल मुफ्त प्राप्त होगा।
इस प्लान की कीमत 999 रुपये है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस डेटा के साथ आप बिना किसी टेंशन के नेटफ्लिक्स पर कॉन्टेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा दी जाती है। साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।
जियो के इस प्लान का सबसे खास बेनेफिट एंटरटेनमेंट पैक है। यह प्लान यूजर्स को 84 दिन तक का Netflix सब्सक्रिप्शन देता है, वो भी बिल्कुल फ्री। अगर आप जियो यूजर हैं और जल्द ही नया रिचार्ज करने जा रहे हैं, तो मनोरंजन के लिहाज से इस प्लान को अपने नंबर पर एक्टिव करा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language