14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

फोन Restart करने के बाद भी Network में आ रही दिक्कत? ये सेटिंग करेगी मदद

अगर आपके फोन में बार-बार नेटवर्क जाने की समस्या आ रही है, तो आप इसे पूरी तरह से Reset करके ठीक कर सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha

Published: Apr 16, 2025, 06:27 PM IST

Network

स्मार्टफोन के जमाने में हमारा हर पल फोन पर ही निर्भर करता है। किसी को जरूरी कॉल करनी हो या फिर ऑफिस व कॉलेज का कोई जरूरी काम फटाफट ब्राउजिंग के लिए फोन सबसे इजी-टू-यूज ऑप्शन साबित होता है। हालांकि, इस बीच यदि फोन का नेटवर्क चले जाए और नो सर्विस लिखा दिख जाए, तो मानों दुनिया के बीच रहते हुए हम दुनिया से कटा हुआ महसूस करते हैं।

अगर आप भी अक्सर अपने स्मार्टफोन में Network जाने की समस्या से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपकी इसी परेशानी को दूर करने वाला है। फोन का नेटवर्क जाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें सबसे पहले आप नेटवर्क क्षेत्र में हैं या नहीं। इसके अलावा, आपके फोन का नेटवर्क सिम पर भी निर्भर करता है। सिम की खराबी के बावजूद भी फोन का नेटवर्क चले जाता है। अगर नेटवर्क क्षेत्र में हैं और आपके सिम में भी किसी प्रकार की खराबी नही है, तो भी आपके फोन का नेटवर्क नहीं आ रहा, तो आप एक खास सेटिंग का सहारा ले सकते हैं। इस सेटिंग के बाद आपका नेटवर्क पूरी तरह से रीसेट हो जाएगा। यहां जानें कैसे।

फोन का नेटवर्क बार-बार जाने पर ये सेटिंग आएगी काम

1. फोन के नेटवर्क को ठीक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings को ओपन कर लें।

2. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करने के बाद Additional settings वाले ऑप्शन पर जाना है।

3. इसके बाद आपको Backup and Reset वाले ऑप्शन पर टैप करना है।

4. यहां आपको Reset Network and Bluetooth का एक ऑप्शन मिलेगा।

5. Reset Network and Bluetooth पर जाकर आप अपने नेटवर्क को भी फोन की तरह रिसेट कर सकेंगे।

TRENDING NOW

Reset Network and Bluetooth को रिसेट होने के बाद फोन के नेटवर्क में आ रही दिक्कत पूरी तरह से ठीक हो जाएगी और फिर फोन का नेटवर्क बार-बार नहीं जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language