
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Dec 03, 2024, 08:39 PM (IST)
Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। आज के समय में इंस्टाग्राम का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। ज्यादातर लोग अपनी नई-नई तस्वीर और वीडियो शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सिर्फ दूसरे यूजर्स को Stalk करने के लिए करते हैं। स्टॉकर्स आपको इंस्टा पर फॉलो तो नहीं करते, लेकिन चुपचाप आपकी प्रोफाइल में तांक-झांक करते रहते हैं। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके Instagram को कौन-कौन स्टॉक कर रहा है? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करने वाला है। आपकी प्रोफाइल को कौन स्टॉक कर रहा है, यह जानने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना होगा। आप इंस्टाग्राम ऐप में मौजूद एक ट्रिक से ऐसे लोगों की लिस्ट देख सकते हैं। यहां जानें कैसे देखें इंस्टाग्राम स्टॉकर्स की लिस्ट। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
1. आपको Instagram पर कौन-कौन स्टॉक कर रहा है, यह जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप ओपन करनी होगी। और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps
2. इसके बाद अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
3. अब आपको टॉप-कॉर्नर पर दिख रही तीन लाइनों वाले आइकन पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद आपको स्क्रोल-डाउन करने पर Blocked का एक ऑप्शन दिखेगा।
5. Blocked ऑप्शन में आप उन सभी अकाउंट्स को देख सकते हैं, जिन्हें आपने ब्लॉक किया हुआ है।
6. हालांकि, इसी सेक्शन में आपको अपने Stalkers की लिस्ट भी दिखेगी।
7. इसके लिए आपको ब्लॉक लिस्ट में स्क्रोल-डाउन करना होगा।
8. स्क्रोल-डाउन करते हुए आपको You May Want to Block का एक ऑप्शन दिखेगा।
9. जैसे ही आप You May Want to Block वाले ऑप्शन पर जाएंगे, आपके सामने एक नई लिस्ट ओपन हो जाएगी।
10. इस लिस्ट में आपको वो सभी अकाउंट्स दिखेंगे, जो आपको Instagram पर Stalk कर रहे हैं।