comscore

WhatsApp के बोरिंग Emoji में आ जाएगी जान, ऐसे मिलेगा शानदार Animation

WhatsApp Emoji Animation: व्हाट्सऐप के बोरिंग इमोजी में अब शानदार एनिमेशन एड हो गए हैं। अब आप पहले से ज्यादा मजेदार तरीके से आपकी भावनाएं इमोजी के जरिए बयां करें। यहां जानें कैसे।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2025, 04:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पर चैटिंग के दौरान Emoji का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। दरअसल, इमोजी के जरिए आप टेक्स्ट मैसेज के दौरान अपनी भावनाओं को अच्छे से बयां कर सकते हैं। हालांकि, अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में मौजूद बोरिंग इमोजी को आप और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। दरअसल, कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर अपडेट जारी किया गया था। इस अपडेट के जरिए व्हाट्सऐप इमोजी में जान डालने वाले एनिमेशन एड किए गए हैं, जो कि चैट में आपको हिलते-डुलते दिखाई देंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

अगर आप WhatsApp चैटिंग के दौरान अक्सर Emoji का इस्तेमाल करते हैं, तो यह अपडेट आपके लिए ही है। इस अपडेट के जरिए आप अपने बोरिंग इमोजी में शानदार एनिमेशन जोड़ सकते हैं। हालांकि, अगर आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है, तो आपको व्हाट्सऐप में एक छोटी-सी सेटिंग करनी होगी। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

How to enable WhatsApp Emoji Animation Full Process Step By Step

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

2. इसके बाद टॉप के 3 डॉट मैन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आपको Setting पर क्लिक करना है।

4. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करके Accessibility के ऑप्शन पर जाना होगा।

5. Accessibility के ऑप्शन में Animation के ऑप्शन पर टैप करें।

6. यहां आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें Emoji, Stickers और Gifs के ऑप्शन मिलते हैं।

7. Emoji में एनिमेशन देने के लिए आपको Emoji के बगल में दिख रहे टॉगल को ऑन कर देना है।

इसके बाद जैसे ही आप व्हाट्सऐप चैट ओपन करेंगे और चैट को ओपन करके किसी को कोई इमोजी सेंड करेंगे, तो उस इमोजी में आपको खास एनिमेशन देखने को मिलेगा। एनिमेशन के साथ इमोजी में खास मूवमेंट होती दिखेगी। फिलहाल, यह फीचर Wink, Kiss और Swag वाले इमोजी पर ही काम करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इमोजी एनिमेशन किसी एक चैट में एक बार भेजे गए इमोजी पर ही लगेगा।