Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jul 25, 2025, 04:29 PM (IST)
WhatsApp पर चैटिंग के दौरान Emoji का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। दरअसल, इमोजी के जरिए आप टेक्स्ट मैसेज के दौरान अपनी भावनाओं को अच्छे से बयां कर सकते हैं। हालांकि, अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में मौजूद बोरिंग इमोजी को आप और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। दरअसल, कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर अपडेट जारी किया गया था। इस अपडेट के जरिए व्हाट्सऐप इमोजी में जान डालने वाले एनिमेशन एड किए गए हैं, जो कि चैट में आपको हिलते-डुलते दिखाई देंगे। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
अगर आप WhatsApp चैटिंग के दौरान अक्सर Emoji का इस्तेमाल करते हैं, तो यह अपडेट आपके लिए ही है। इस अपडेट के जरिए आप अपने बोरिंग इमोजी में शानदार एनिमेशन जोड़ सकते हैं। हालांकि, अगर आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है, तो आपको व्हाट्सऐप में एक छोटी-सी सेटिंग करनी होगी। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
2. इसके बाद टॉप के 3 डॉट मैन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको Setting पर क्लिक करना है।
4. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करके Accessibility के ऑप्शन पर जाना होगा।
5. Accessibility के ऑप्शन में Animation के ऑप्शन पर टैप करें।
6. यहां आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें Emoji, Stickers और Gifs के ऑप्शन मिलते हैं।
7. Emoji में एनिमेशन देने के लिए आपको Emoji के बगल में दिख रहे टॉगल को ऑन कर देना है।
इसके बाद जैसे ही आप व्हाट्सऐप चैट ओपन करेंगे और चैट को ओपन करके किसी को कोई इमोजी सेंड करेंगे, तो उस इमोजी में आपको खास एनिमेशन देखने को मिलेगा। एनिमेशन के साथ इमोजी में खास मूवमेंट होती दिखेगी। फिलहाल, यह फीचर Wink, Kiss और Swag वाले इमोजी पर ही काम करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह इमोजी एनिमेशन किसी एक चैट में एक बार भेजे गए इमोजी पर ही लगेगा।