comscore

Google Play Store पर स्टोर है आपका डेटा, ऐसे करें तुरंत डिलीट

Google Play Store बैकग्राउंड में आपका डेटा सेव करके रखता है। कई बार बैकग्राउंड में सेव डेटा आपके फोन को हैंग करने का अहम कारण होता है। ऐसे में प्ले स्टोर में मौजूद डेटा को डिलीट करना ही बेस्ट ऑप्शन रहता है। जानें डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2024, 03:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Play Store से डिलीट कर दें पर्सनल डेटा
  • बैकग्राउंड में सेव डेटा कर सकता है फोन हैंग
  • गूगल प्ले स्टोर से डेटा डिलीट करना है काफी आसान
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

How to delete your data on Google Play Store: अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आप Google Play Store से अनजान नहीं होंगे। गूगल प्ले स्टोर एंड्रॉइड स्मार्टफोन का कोर है, जहां से ही यूजर्स अपने फोन के लिए तरह-तरह के ऐप्स और गेम को डाउनलोड करते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स डाउनलोड करने के साथ-साथ आपका काफी डेटा यहां स्टोर हो जाता है। अगर आप नहीं चाहते गूगल प्ले स्टोर पर आपका डेटा सेव रहे, तो इसे खुद से डिलीट कर दें। गूगल प्ले स्टोर से डेटा डिलीट करने का प्रोसेस काफी आसान है। कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने डेटा रिमूव कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Google Play store में मौजूद डेटा बैकग्राउंड में सेव होता रहता है, जिसकी वजह से कई बार प्ले स्टोर स्लो काम करने लगता है। इसके अलावा, कई बार ज्यादा डेटा स्टोर होने के चलते आपका फोन भी हैंग होने लगता है। अगर आपके साथ भी यह दिक्कतें आ रही हैं, तो आप अपने गूगल प्ले स्टोर से डेटा को रिमूव कर सकते हैं। यहा जानें आसान प्रोसेस। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

अपने एंड्रॉइड फोन के Google Play Store से ऐसे डिलीट कर करें डेटा-

1. सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सेटिंग्स को ओपन करें। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

2. इसके बाद सेटिंग्स में स्क्रोल डाउन करक ‘Apps’ ऑप्शन पर टैप करें।

3. ऐप्स में आपको ‘All Apps’ पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद ऑल ऐप्स में आपको Google Play Store का ऑप्शन दिखाई देगा।

5. Google Play Store में जाकर आपको ‘Storage & Cache’ में जाना होगा।

6. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप गूगल प्ले स्टोर में मौजूद अपने डेटा को डिलीट कर सकते हैं।

ऐप करनी होंगी दोबारा लॉग-इन

गूगल प्ले स्टोर से डेटा डिलीट करने के बाद एक बाद का आपको ध्यान रखना होगा। गूगल प्ले स्टोर से डेटा रिमूव करने के बाद कई ऐप्स को आपको दोबारा लॉग-इन करना पड़ सकता है। ऐप के लॉग-इन आईडी पासवर्ड डेटा डिलीट के साथ डिलीट हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि आप किसी ऐप का एक्सेस खो दें या फिर आपको ऐप दोबारा लॉग-इन करना पड़े, तो डेटा डिलीट करने से बचें।