comscore

Google Pay से ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री कैसे करें डिलीट? जानें आसान प्रोसेस

Google Pay से अगर आप ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। यहां जानें ट्रांसजेक्शन डिटेल डिलीट करने का आसान तरीका।

Published By: Manisha | Published: Nov 30, 2023, 04:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pay से ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करना है आसान
  • Data and Personalization में हिस्ट्री डिलीट करने का है ऑप्शन
  • गूगल पे से ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करने ये है आसान तरीका
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pay भारत का पॉपुलर UPI पेमेंट ऐप है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों, परिवारवालों व थर्ड-पार्टी बिजनेस व ऐप्स को एक क्लिक पर ऑनलाइन पेमेंट करने में सक्षम होते हैं। गूगल पे यूजर्स की ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री का भी ट्रैक रखता है, जो कि यूजर्स के लिए एक काम का फीचर है। हालांकि, कई यूजर्स कुछ पर्सनल ट्रांसजेक्शन को हिस्ट्री में नहीं रखना चाहते। ऐसे में वे उन ट्रांसजेक्शन डिटेल को डिलीट करने का तरीका ढूंढते हैं। अगर आप भी अपने Gpay ट्रांसजेक्शन को डिलीट करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज हम आपको गूगल पे से ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करने का सबसे आसान तरीका यहां बताने जा रहे हैं। news और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा

Google Pay अपने यूजर्स के लिए कई तरह के फीचर्स लेकर आता है। हालांकि, इस ऑनलाइन पेमेंट पर सीधे तौर पर ट्रांसजेक्शन डिलीट करने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को लगता है कि वह Gpay से ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री डिलीट नहीं की जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। एक आसान तरीका है, जिसके जरिए आप पर्सनल ट्रांसजेक्शन डिटेल को जीपे से रिमूव कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे news और पढें: Google Pay से CIBIL स्कोर फ्री में ऐसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

GPay से ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट, जानें प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप ओपन करें news और पढें: Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से UPI के लिए नए नियम लागू

2. इसके बाद टॉप कॉर्नर पर मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

3. प्रोफाइल में जाने के बाद आपको स्क्रोल करके नीचे आएं और Settings पर क्लिक करें।

4. सेटिंग्स में जाकर आपको Privacy and Security पर जाएं।

5. यहां आपको Data and Personalization का ऑप्शन दिखाई देगा।

6. Data and Personalization ऑप्शन में आपको Google Account पर क्लिक करना होगा।

7. इसके बाद आपको नीचे Delete ऑप्शन दिखाई देगा।

8. इसके बाद आपको यहां एक के बाद एक आपकी गूगल पे ट्रांसजेक्शन दिखाई देंगे, जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं।

अगर आप एक साथ सभी ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो आप Delete ऑप्शन पर जाकर एक साथ सभी ट्रांसजेक्शन को डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा, स्पेसिफिक किसी एक ट्रांसजेक्शन को डिलीट करने के लिए आपको उस ट्रांसजेक्शन पर क्लिक करके उसे डिलीट करना होगा।