Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 11, 2024, 03:34 PM (IST)
WhatsApp भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला मोबाइल ऐप है। लाखों लोग एक-दूसरे से बात करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं। इस पर मैसेज भेजने से लेकर ऑडियो और वीडियो कॉल तक करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, मैसेजिंग ऐप में एक ऐसा फीचर भी है, जो बिना ऐप खोले दोस्त से बात करने की सुविधा देता है। इससे यूजर्स को ऐप खोलकर चैट लिस्ट में स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। और पढें: WhatsApp में आ गया नया सिक्योरिटी फीचर, बैकअप में चैट्स रहेंगी सुरक्षित
व्हाट्सएप शॉर्टकट बनाने का तरीका बताने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शॉर्टकट फंक्शन एंड्रॉइड (Android) प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इसके माध्यम से यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट की चैट का शॉर्टकट बनाकर चैटिंग कर सकते हैं, वो भी बिना ऐप ओपन किए। अगर आप व्हाट्सएप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें… और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
1. अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
2. उस चैट पर जाएं, जिसका आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं।
3. चैट पर लॉन्ग प्रेस करें।
4. इसके बाद राइट कॉर्नर में बने थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करें।
5. यहां आपको ‘Add Chat Shortcut’ विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
6. अब व्हाट्सएप खुद ब खुद उस चैट का शॉर्टकट बनाकर होम स्क्रीन पर सेव कर देगा, जिससे आप बिना ऐप ओपन किए सीधा उस चैट में जाकर मैसेज भेज पाएंगे। और पढें: WhatsApp से पर्सनल चैट कभी नहीं होगी लीक, बस कर दें ये छोटी-सी सेटिंग
नोट : यह शॉर्टकट फंक्शन एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आईफोन पर चैट का शॉर्टकट नहीं बनाया जा सकता है।
आखिर में बताते चलें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने हाल ही में Context Cards नाम का फीचर रिलीज किया था। इस फीचर के आने से यूजर्स को उन ग्रुप की जानकारी मिलेगी, जिनमें उन्हें अचानक से जोड़ा गया था। इससे यह पता चल जाएगा कि ग्रुप फ्रॉड है या नहीं। इससे प्लेटफॉर्म को नई सुरक्षा लेयर मिलेगी।
कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को बताएगा किसने उनको ग्रुप का इनवाइट भेजा है। वह उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में है या नहीं। इसके अलावा, यह भी जानकारी मिलेगी कि कब इनवाइट को क्रिएट किया गया था।
इस फीचर को लॉन्च कर दिया गया है। यह फीचर अभी कुछ यूजर्स को मिला है। आने वाले दिनों में इसका सपोर्ट सभी यूजर्स को अपडेट के जरिए दिया जाएगा।