
ChatGPT Ghibli Photos: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ हफ्तों से घिबली तस्वीरों का काफी ट्रेंड बना हुआ है। दरअसल, यूजर्स OpenAI के चैटबॉट ChatGPT से अपनी तस्वीरों को घिबली स्ट्राइल में कंवर्ट कराकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। पहले घिबली फोटो को कंवर्ट कराने के लिए आपको चैटजीपीटी का पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था, लेकिन बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस सुविधा को बाद में फ्री कर दिया गया। अब यूजर्स बिना पेड सब्सक्रिप्शन के भी चैटजीपीटी से अपनी घिबली तस्वीरें क्रिएट बिल्कुल फ्री क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि, घिबली के बाद अब मार्केट में नया ट्रेंड आ गया है। यह ट्रेंड Realistic Action Figure का है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।
ChatGPT से बनी Ghibli तस्वीरें सोशल मीडिया पर अभी भी काफी वायरल हैं। हालांकि, घिबली ट्रेंड के बाद अब मार्केट में रियलिस्टिक एक्शन फिगर वाली तस्वीरों का ट्रेंड आ चुका है। यूजर्स एआई चैटबॉट के जरिए अब अपनी तस्वीरों को असली एक्शन फिगर की तस्वीरों में कंवर्ट करा रहे हैं। यह देखने में काफी शानदार लगते हैं। यहां जानें अपनी तस्वीरों को कैसे Realistic Action फिगर में करें कंवर्ट।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ChatGPT ऐप को ओपन करें।
2. इसके बाद यहां आपको अटैच आइकन पर क्लिक करके वो फोटो अपलोड करनी है, जिसको आप एक्शन फिगर में कंवर्ट कराना चाहते हैं।
3. फोटो अपलोड करने के बाद आपके टेक्स्ट बार में जाकर “Please Convert this image to high-quality, photorealistic image of an action figure. The figure should be standing upright inside a realistic blister pack, styled like a premium collectible toy.”
4. इस फोटो को आप अन्य प्रोम्प्ट के जरिए कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप ChatGPT का फ्री वाला वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप 1 दिन में 3 ही फोटो चैटजीपीटी के जरिए कंवर्ट करा सकते हैं। वहीं, यदि आप ChatGPT Plus के जरिए GPT-4o से फोटो कंवर्ट करा हे हैं, तो आप अनलिमिटेड फोटो इस टूल के जरिए कंवर्ट करा सकते है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language