क्या आपने अभी तक नहीं बनाया Instagram वाला वायरल 3D फिगर? मिनटों में ऐसे बनाएं

क्या आपने Instagram पर दिख रहे उन खिलौने जैसे 3D फिगर्स देखे हैं? क्या आप जानते हैं कि ये असल में Google के नए 'Nano Banana AI' ट्रेंड से बनाए जा रहे हैं? मिनटों में फ्री में बनने वाले ये हाइपर-रियलिस्टिक फिगरिन्स अब हर किसी की सोशल मीडिया फीड पर छा गए हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं?

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 11, 2025, 12:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में इन दिनों सोशल मीडिया पर गूगल का Nano Banana’ AI ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा हैगूगल के Gemini 2.5 Flash Image टूल की मदद से लोग अपनी फोटो या प्रॉम्प्ट से हाइपर-रियलिस्टिक 3D फिगरिन्स बना रहे हैंये फिगरिन्स बिल्कुल खिलौनों जैसे दिखते हैं, लेकिन पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाए जाते हैं और सबसे खास बात यह है कि ये पूरी तरह फ्री हैंयही कारण है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, कंटेंट क्रिएटर्स और आम लोग इस नए क्रेज में तेजी से शामिल हो रहे हैंInstagram, YouTube, TikTok और ‘X’ पर लोग अपने मिनी वर्जन, पालतू जानवरों और यहां तक कि फिल्मी कैरेक्टर्स को भी 3D फिगर में बदलकर शेयर कर रहे हैं

क्यों पसंदरहा है नैनो बनाना ट्रेंड?

इस ट्रेंड के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह है इसकी सिंप्लिसिटी और मजेदार रिजल्ट्सकिसी को भी तकनीकी जानकारी की जरूरत नहीं है औरही पैसे खर्च करने पड़ते हैंसिर्फ एक फोटो और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालने के बाद कुछ ही सेकंड में 3D फिगरिन तैयार हो जाता हैये चमकदार, प्रोफेशनल लुक वाले मॉडल्स देखने में बिल्कुल असली खिलौनों जैसे लगते हैंकई भारतीय क्रिएटर्स ने इस फीचर को और भी क्रिएटिव बनाकर इस्तेमाल करना शुरू किया हैकोई इसे कार्टून अवतार में बदल रहा है, कोई कलेक्टेबल बॉक्स बना रहा है तो कोई खुद को पुराने 16-Bit वीडियो गेम कैरेक्टर के रूप में दिखा रहा हैयही क्रिएटिव ट्विस्ट इस ट्रेंड को खास बना रहा है

ऐसे बनाएं अपना फ्री Nano Banana Figurine

अगर आप भी इस ट्रेंड को ट्राई करना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान हैसबसे पहले आपको Google AI Studio पर जाना होगा जो Gemini ऐप या वेबसाइट पर उपलब्ध हैयहां अपनी फोटो अपलोड करें और उसके साथ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालेंगूगल ने इसके लिए एक ऑफिशियल प्रॉम्प्ट भी दिया है Create a 1/7 scale commercialised figurine of the characters in the picture, in a realistic style… placed on a computer desk… with a toy packaging box printed with original artwork.” बस इतना करने के बादGenerate” पर क्लिक करें और कुछ सेकंड में आपका फिगरिन तैयार हो जाएगाअगर रिजल्ट आपकी पसंद काहो तो आप प्रॉम्प्ट बदलकर फिर से ट्राय कर सकते हैंइसके अलावा लोग 16-Bit गेम मोड और 3D होलोग्राम मोड जैसे फन एक्सपेरिमेंट्स भी ट्राई कर रहे हैं, जिसमें सेल्फी और मूवी पोस्टर्स को यूनिक आर्ट में बदला जा रहा है

भारत में क्यों तेजी से फैल रहा है ये ट्रेंड?

भारत की Gen Z और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह ट्रेंड ऑनलाइन क्रिएटिविटी दिखाने का नया तरीका बन गया हैमुफ्त, आसान और सोशल मीडिया पर शेयर करने करने के कारण लोग तेजी से इसे अपना रहे हैंजब आपके पास कुछ ही सेकंड में खिलौने जैसे मिनी वर्जन या वीडियो गेम स्टाइल आर्टवर्क बनाने का मौका हो, तो सोशल मीडिया पर धूम मचना लाजमी हैयही वजह है कि नैनो बनाना AI ट्रेंड देशभर में सबसे तेजी से वायरल होने वाला ट्रेंड बन चुका हैअब जैसे-जैसे सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर इसमें शामिल हो रहे हैं, यह क्रेज आने वाले हफ्तों तक सोशल मीडिया फीड्स पर छाया रहेगा