07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

IRCTC पर अकाउंट बनाना है बहुत आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

IRCTC से घर बैठकर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबासाइट पर अकाउंट होना जरूरी है। अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस यहां जानें।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 01, 2023, 05:46 PM IST

irctc

Story Highlights

  • IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप दोनों से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • टिकट बुक करने के लिए अकाउंट क्रिएट करना होता है।
  • अकाउंट क्रिएट करते समय नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसे की जानकारियां डालनी होगी।

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा IRCTC ऐप के जरिए भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। भारत में इस समय कई लोग IRCTC का यूज करते हैं। इसके जरिए टिकट बुक करना बहुत आसान है। हालांकि, इसके लिए वेबसाइट पर आपको रजिस्टर करके अपना अकाउंट बनाना होता है। अगर आपने अभी तक IRCTC पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो परेशान न हों। यहां आज हम इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।

IRCTC पर ऐसे बनाएं अपना अकाउंट

  • इसके लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर लेफ्ट साइड में Register का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको क्रिएट योर अकाउंट टैब में तीन सेक्शन मिलेंगे।
  • अकाउंट क्रिएट करने के लिए Basic Details सेक्शन में यूजरनेम, पासवर्ड, कन्फर्म पासवर्ड, भाषा, सिक्योरिटी सवाल, सिक्योरिटी आंसर डालकर Continue पर क्लिक करें।
  • अब personal details सेक्शन में नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि चीजें डालें।
  • फिर आगे बढ़ें और Address सेक्शन में अपना पूरा पता लिखें।
  • इसके बाद Register बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक कोड आएगा। उसे डालकर अकाउंट को वेरिफाई कर पाएंगे।

अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप साइन अप करके अपने अकाउंट के जरिए टिकट बुक करने के साथ-साथ अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC की ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

TRENDING NOW

ऐप के जरिए भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स से कुछ अलग स्टेप्स फॉलो करने पड़ सकते हैं।

ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट

  • टिकट बुक करने के लिए IRCTC ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें।
  • फिर अगर आपको ट्रेन टिकट बुक करना है तो Trains सेक्शन में जाकर Book Ticket पर क्लिक करें।
  • फिर मांगी जा रही डिटेल जैसे तारीख, क्लास आदि भरकर सर्च करें। अब सभी ट्रेन के ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे।
  • आपको जिसमें टिकट बुक करना है, उस पर क्लिक करें। फिर सभी डिटेल भरकर टिकट बुक कर लें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

IRCTC

Select Language