Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 01, 2023, 05:46 PM (IST)
Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा IRCTC ऐप के जरिए भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। भारत में इस समय कई लोग IRCTC का यूज करते हैं। इसके जरिए टिकट बुक करना बहुत आसान है। हालांकि, इसके लिए वेबसाइट पर आपको रजिस्टर करके अपना अकाउंट बनाना होता है। अगर आपने अभी तक IRCTC पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो परेशान न हों। यहां आज हम इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। और पढें: Diwali पर ट्रेन टिकट इस App से मिनटों में करें बुक, IRCTC से भी ज्यादा मिलती हैं सुविधाएं
अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप साइन अप करके अपने अकाउंट के जरिए टिकट बुक करने के साथ-साथ अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC की ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। और पढें: Tatkal टिकट पाना हुआ आसान, बस Aadhaar कार्ड से करें ये एक काम
ऐप के जरिए भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स से कुछ अलग स्टेप्स फॉलो करने पड़ सकते हैं। और पढें: IRCTC Down: एक बार फिर ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, नहीं बुक हुए टिकट