BattleGrounds Mobile India (BGMI) गेम की वापसी हो गई है। यह गेम गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। यूजर आज यानी 27 मई से इस गेम को डाउनलोड कर सकेंगे और 29 मई से गेम खेल पाएंगे। इस गेम में यूजर्स को नए मैप मिलेंगे। इसके अलावा, गेम्स में कई इवेंट भी होंगे, जिनमें जीतने पर यूजर को इनाम के तौर पर नई गन व स्किन मिलेंगी। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) की 5 धांसू टिप्स, नहीं होगी लूट की कमी
आईफोन यूजर्स कब से खेल पाएंगे गेम
Krafton के अनुसार, आईफोन यूजर्स 29 मई से BGMI गेम खेल पाएंगे। प्लेयर्स को एंड्रॉइड यूजर्स की तरह गेम में इवेंट्स के साथ नए मैप्स मिलेंगे। कंपनी के CEO Sean Hyunil Sohn ने कहा कि हम अपने यूजर्स के गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हम वापसी के लिए काफी उत्साहित हैं। Also Read - BGMI की वापसी के बाद Krafton ने भारत में लॉन्च किया Esports YouTube चैनल, जानें डिटेल
tweet Also Read - Google Play Store पर आ गया BGMI, डाउनलोड करने के लिए लगाना होगा एक 'जुगाड़'
We value your patience and welcome you back to the Battlegrounds. Have a lovely weekend, and follow our socials. We have surprises stored! 😎
Bgmi Apk Download Now: https://t.co/8QdrLPQtPq
PreLoad: From 27th May 2023
Server Live: From 29th May 2023#BGMI #IndiaKiHeartbeat pic.twitter.com/tkXeE4YlNJ— BattleGrounds Mobile India (@BattlegroundmIn) May 27, 2023
कंपनी ने शुरू किया नया कैंपेन
गेम डेवलपर ने भारत में बीजीएमआई की रिलीज डेट अनाउंस करने के अलावा ‘इंडिया की हार्टबीट’ नाम का कैंपेन भी लॉन्च किया है। इस अभियान के तहत भारत के टॉप गेमर्स की स्टोरीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की जाएंगी।
गेम के अहम नियम
कंपनी के मुताबिक, इस बार गेम में दो अहम नियम जोड़े गए हैं। पहले नियम की बात करें, तो जिन प्लेयर्स की उम्र 18 साल से कम है, वो एक दिन में केवल 3 घंटे तक ही गेम खेल पाएंगे। प्लेयर्स को गेम का तभी एक्सेस मिलेगा, जब उनके माता-पिता उन्हें गेम खेलने की अनुमति देंगे।
दूसरा नियम, 18 साल से कम उम्र वाले प्लेयर्स को गेम खेलने के लिए 7000 रुपये तक का चार्ज देना होगा। यह राशि बदल सकती है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड भी मांग सकती है।
BGMI का सफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम मेकर कंपनी क्राफ्टन ने वर्ष 2021 में पबजी (PUBG) को भारत में BGMI के नाम से रिलीज किया था। इसको शुरुआत में केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया और एक महीने बाद इसे आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया गया। इसके बाद गेम मेकर कंपनी ने गेमिंग इवेंट के लिए कई अन्य ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाया और देखते ही देखते बीजीएमआई काफी पॉपुलर हुआ।
जुलाई 2022 में लगा बैन
इस बैटल रॉयल गेम ने पिछले साल IT Act 69A नियम का उल्लंघन किया और इसके बाद ही इसपर प्रतिबंध लगा दिया गया, लेकिन अब इस गेम से बैन हटा दिया गया है।