Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 11, 2024, 04:59 PM (IST)
Phone Storage: Android स्मार्टफोन में अक्सर लोगों को सबसे बड़ी समस्या रहती है कि उनके फोन की स्टोरेज बार-बार फुल हो जाती है। फोन को खाली करने के लिए आप बार-बार गैलेरी में मौजूद फोटो व वीडियो डिलीट करते रहते हैं, लेकिन फिर भी फुल स्टोरेज टस-से-मस नहीं होती। अगर आप भी बार-बार इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं, तो Google का यह नया फीचर आपकी मदद कर सकता है। जी हां, अक्सर हम Google Play Store से ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जिनका इस्तेमाल हम बिल्कुल नहीं करते। लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे ऐप्स जाने-अनजाने में आपके फोन की ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज खा लेते हैं। इसी वजह से आप जितनी चाहे फोटो व वीडियो डिलीट कर लें, फोन की स्टोरेज कम होने का नाम नहीं लेती है। और पढें: Instagram में आया नया फीचर, Carousel पोस्ट में जोड़ सकेंगे अपनी पसंद का गाना
अगर आप Android स्मार्टफोन यूजर हैं, तो Google की यह ट्रिक आपके काफी काम आने वाली है। इस ट्रिक के जरिए आपके फोन की काफी स्टोरेज काफी हद तक खाली हो जाएगी। इसके लिए आपको बस अपने Googe Play Store पर जाना है और फिर वहां Automatically Archive Apps का टॉगल ऑन कर देना है। यहां स्टेप-बाय-स्टेप जानें सेटिंग्स का प्रोसेस। और पढें: Epic Games Store पर अब यह फेमस गेम हुआ फ्री, जानिए कैसे करें क्लेम
1. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले Google Play Store ओपन करना है। और पढें: सालों पुरानी बनाई Gmail ID अब नहीं है पसंद? तो ऐसे चुटकियों में बदलें, जानें आसान प्रोसेस
2. इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।
3. यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको यहां Settings वाला ऑप्शन चुनना है।
4. अब आपको सबसे ऊपर दिख रहे General ऑप्शन पर टैप करना है।
5. अगली विंडो में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
6. आपको नीचे स्क्रोल करके Automatically Archive Apps के ऑप्शन का टॉगल ऑन कर दें।
इस टॉगल को ऑन करने के बाद आपके फोन में मौजूदा वो सभी ऐप्स Archive हो जाएंगी, जिनका इस्तेमाल आप बिल्कुल नहीं करते हैं। ऐप्स Archive होने के बाद आपके फोन की स्टोरेज अपने आप खाली हो जाएगी। इसके बाद आपको अपने फोन से जरूरी फोटो व वीडियो डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।