comscore

आपका Facebook कहीं कोई दूसरा तो नहीं कर रहा कंट्रोल? ऐसे तुरंत करें चेक

Facebook में कई सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं में से एक फीचर का इस्तेमाल करके कोई भी आपके फेसबुक का कंट्रोल अपने फोन में पा सकता है। आपका अकाउंट कौन कर रहा है कंट्रोल? ऐसे तुरंत जानें।

Published By: Manisha | Published: Mar 11, 2025, 06:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facebook पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। फेसबुक का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई करता है। फेसबुक पर यूं तो कई सिक्योरिटी फीचर मिलते हैं, जिसके जरिए आप अपने अकाउंट को हैकर्स से सिक्योर रख सकते हैं। हालांकि, कई ऐसे भी सिक्योरिटी फीचर है, जिनका इस्तेमाल करके कोई भी आपके फेसबुक को कंट्रोल कर सकता है। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

दरअसल, यह Facebook का Supervision फीचर है, जिसे बच्चों की सिक्योरिटी के लिए Meta द्वारा पेश किया गया है। ताकी पैरेंट्स अपने बच्चों के अकाउंट पर नजर रख सके। हालांकि, कई यूजर्स इस फीचर का गलत इस्तेमाल करके आपके फेसबुक का एक्सेस अपने हाथों में ले सकते हैं। आप आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से देख सकते हैं कि Supervision फीचर का इस्तेमाल करके किसने आपका फेसबुक का कंट्रोल लिया है। यहां जानें प्रोसेस। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

कौन कर रहा है आपका Facebook कंट्रोल? ऐसे जानें

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Facebook ऐप ओपन करें। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

2. अब आपको फेसबुक टॉप कॉर्नर पर दिख रही अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद अपने नाम पर टैप करें।

4. अब Edit Profile के बगल में दिख रहे 3 डॉट आइकन पर क्लिक कर दें।

5. यहां आपको Activity Log का ऑप्शन दिखेगा।

6. इस ऑप्शन पर क्लिक करके स्क्रोल-डाउन करना होगा, जिसके बाद आपको Connections का ऑप्शन दिखेगा।

7. Connections पर क्लिक करने के बाद आपको Supervision वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

8. अब Supervision on Facebook वाले ऑप्शन पर जाएं।

9. यहां आपको उस शख्स की जानकारी मिल जाएगी, तो आपके फेसबुक पर नजर रखकर उसे कंट्रोल कर रहा है।

अगर आपको लग रहा है कि आपके फेसबुक अकाउंट से कुछ ऐसी एक्टिविटी हो रही है, जो आपने की ही नहीं है.. तो हो सकता है कि कोई दूसरा शख्स आपके फेसबुक को कंट्रोल कर रहा हो। कौन आपके फेसबुक को कंट्रोल कर रहा है, उसकी जानकारी आप ऊपर बताए तरीके से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।