comscore

Paytm, Google Pay और PhonePe पर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना है बहुत आसान, फॉलो करें यह तरीका

Paytm, Google Pay और PhonePe पर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा मिलती है। अगर आप भी इनमें से किसी एक ऐप पर बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 22, 2023, 02:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Paytm, GPay और PhonePe पर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा मिलती है।
  • इन ऐप्स पर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का तरीका आसान है।
  • बैंक बैलेंस के अलावा यूजर इन ऐप्स पर ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Paytm, Google Pay और PhonePe के आने से आज के समय में पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है। इन ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स में बहुत सारे फीचर दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर ट्रांजेक्शन हिस्ट्री से लेकर बैंक अकाउंट बैलेंस तक चेक कर सकते हैं। हालांकि, कई यूजर ऐसे भी हैं, जो इन मोबाइल ऐप्स पर अपना बैंक अकाउंट चेक नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी उन यूजर्स में से एक हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पेटीएम, गूगल पे और फोन पे पर अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकेंगे। आइए जानते हैं… news और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा

Paytm पर कैसे चेक करें बैंक अकाउंट बैलेंस

  • अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप ओपन करें।
  • यहां आपको बैलेंस एंड हिस्ट्री ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप करें।
  • इसके बाद चेक बैलेंस बटन पर जाकर यूपीआई पिन एंटर करके टैप करें।
  • अब आपको यहां बैंक अकाउंट बैलेंस दिखाई देगा।

Google Pay पर कैसे चेक बैंक अकाउंट बैलेंस

  • अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप ओपन करें।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  • यहां आपको चेक बैंक बैलेंस बटन नजर आएगा, उसपर क्लिक करें।
  • अब UPI पिन एंटर करके सबमिट बटन पर टैप करें।
  • इस तरह आप बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे।

PhonePe पर कैसे चेक बैंक अकाउंट बैलेंस

  • अपने हैंडसेट में फोनपे ऐप ओपन करें।
  • मनी ट्रांसफर टैब में जाकर चेक बैंक बैलेंस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यूपीआई पिन एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां बैंक अकाउंट बैलेंस लिखा दिखाई देगा।

काम की बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम, गूगल पे और फोनपे अपने प्लेटफॉर्म पर कई बैंक अकाउंट इंटीग्रेट करने की सुविधा देते हैं, जिससे यूजर्स ट्रांजेक्शन हिस्ट्री, बैंक बैलेंस, लोन और अकाउंट से जुड़ी अन्य डिटेल को आसानी से ट्रैक कर सकें। news और पढें: Paytm Postpaid सर्विस लॉन्च, खर्च करें आज, पेमेंट 1 महीने बाद, जानें कैसी है खास सर्विस

news और पढें: क्या सच में 31 अगस्त से बंद हो जाएगा Paytm UPI? कंपनी ने खुद दिया बताई हकीकत