Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 22, 2023, 02:55 PM (IST)
Paytm, Google Pay और PhonePe के आने से आज के समय में पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है। इन ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स में बहुत सारे फीचर दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर ट्रांजेक्शन हिस्ट्री से लेकर बैंक अकाउंट बैलेंस तक चेक कर सकते हैं। हालांकि, कई यूजर ऐसे भी हैं, जो इन मोबाइल ऐप्स पर अपना बैंक अकाउंट चेक नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी उन यूजर्स में से एक हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पेटीएम, गूगल पे और फोन पे पर अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकेंगे। आइए जानते हैं… और पढें: Google ने Pixel फोन के लिए पेश किया खास AI फीचर, अब स्कैम कॉल्स का तुरंत चलेगा पता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम, गूगल पे और फोनपे अपने प्लेटफॉर्म पर कई बैंक अकाउंट इंटीग्रेट करने की सुविधा देते हैं, जिससे यूजर्स ट्रांजेक्शन हिस्ट्री, बैंक बैलेंस, लोन और अकाउंट से जुड़ी अन्य डिटेल को आसानी से ट्रैक कर सकें। और पढें: Google ने भारत के लिए नए AI Safety Tools का किया ऐलान, स्कैमर्स की बजने वाली है बैंड