comscore

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद

क्या आप जानते हैं कि अब WhatsApp पर किसी का नंबर सेव किए बिना भी चैट कर सकते हैं, जी हां WhatsApp ने ऐसा फीचर पेश किया है, जिससे आप बिना नंबर सेव किए तुरंत अंजान लोगों, सर्विस प्रोवाइडर्स या सेलर्स से बातचीत शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 25, 2025, 05:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp दुनिया का सबसे फेमस मैसेजिंग ऐप है और कंपनी समय-समय पर ऐसे फीचर्स जोड़ती रहती है, जो यूजर एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा आसान बना दें। हाल ही में WhatsApp ने एक बेहद यूजफुल फीचर पेश किया है, जिसके बारे में अभी भी कई लोगों को जानकारी नहीं है। यह फीचर आपको बिना नंबर सेव किए किसी भी व्यक्ति से WhatsApp पर चैट करने की सुविधा देता है। आमतौर पर किसी अंजान व्यक्ति, सर्विस प्रोवाइडर या ई-कॉमर्स सेलर से बात करने के लिए नंबर सेव करना जरूरी होता था, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना पड़ेगा। इस फीचर की मदद से बातचीत करना बेहद आसान और तेज हो गया है। news और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में

बिना नंबर चैट करने का तरीका क्या है?

इस फीचर का इस्तेमाल करना भी काफी सिंपल है। इसके लिए यूजर को बस WhatsApp ऐप में अपने किसी भी चैट सेक्शन में जाना होता है। वहां आपको मैसेज टाइप करने वाले बॉक्स में उस व्यक्ति का पूरा मोबाइल नंबर लिखना है, जिससे आप बात करना चाहते हैं। ध्यान रहे कि नंबर के आगे कंट्री कोड भी जरूर डालें जैसे भारत में +91, जब आप नंबर टाइप करके भेज देते हैं, तो वह अपने आप ब्लू कलर में बदल जाता है। इस पर टैप करते ही एक पॉप-अप विंडो खुलती है, जिसमें ‘Message on WhatsApp’ का ऑप्शन दिखाई देता है। इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते ही आप सीधे उस नंबर के WhatsApp चैट में पहुंच जाते हैं। news और पढें: Android यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ला रहा है खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम

यह फीचर किन लोगों के लिए खास है?

यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें रोजाना किसी सर्विस प्रोवाइडर, डिलीवरी एजेंट, ई-कॉमर्स सेलर या कस्टमर सपोर्ट से बात करनी पड़ती है। पहले इन सभी का नंबर फोन में सेव करना झंझट भरा और समय लेने वाला काम था, लेकिन अब सिर्फ कुछ सेकंड में चैट शुरू की जा सकती है। WhatsApp ने यह फीचर इसलिए भी जोड़ा है ताकि यूजर्स को अपने फोनबुक को गैरजरूरी कॉन्टैक्ट्स से भरना न पड़े। साथ ही प्राइवेसी के लिहाज से भी यह तरीका ज्यादा सुरक्षित है। news और पढें: WhatsApp पर आने वाला है नया यूजरनेम फीचर, अब रख सकेंगे Facebook और Instagram जैसा नाम

WhatsApp का यह फीचर यूजर्स के लिए कितना मददगार है?

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स का समय बचेगा और ऐप का यूज और भी आसान हो जाएगा। आज भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और कंपनी हर बार ऐसे फीचर्स जोड़ती है, जो उनकी जरूरतों के हिसाब से फिट बैठें। बिना नंबर सेव किए चैट करने का यह तरीका लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो रहा है, खासकर उन स्थितियों में जब जल्दी चैट शुरू करनी हो या बातचीत सिर्फ कुछ समय के लिए करनी हो। आने वाले समय में उम्मीद है कि WhatsApp ऐसे और फीचर्स पेश करेगा, जो यूजर्स की डिजिटल लाइफ को और आसान बनाने में मदद करेंगे।