07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone, iPad और MacBook पर Safari में कैसे बदले सर्च इंजन, जानें तरीका

Safari वेब ब्राउजर में सर्च इंजन को बदला जा सकता है। अगर आप भी ऐप में सर्च इंजन बदलना चाहते हैं, तो नीचे खबर में आपको बदलने का तरीका मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 17, 2023, 04:30 PM IST

iphone

Story Highlights

  • Safari वेब ब्राउजर में सर्च इंजन बदलने की सुविधा मिलती है।
  • इस ऐप में गूगल समेत कई सर्च इंजन मौजूद हैं।
  • यूजर अपने हिसाब से किसी एक सर्च इंजन को चुन सकते हैं।

Apple का Safari वेब ब्राउजर दुनिया के दिग्गज वेब ब्राउजर्स में से एक है। इस वेब ब्राउजर के यूजर इंटरफेस को काफी सरल बनाया गया है और इसमें कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। इसके अलावा, वेब ब्राउजर में सर्च इंजन बदलने की सुविधा भी मिलती है। अगर आप सफारी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं और सर्च इंजन बदलना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे सर्च इंजन बदलने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…

iPhone और iPad पर सफारी वेब ब्राउजर में कैसे बदलें सर्च इंजन ?

  • Safari वेब ब्राउजर में सर्च इंजन बदलने के लिए आईफोन या आईपैड की सेटिंग में जाएं।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  • अब आपको Safari ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप करें।
  • इसके बाद सर्च टैब पर क्लिक करें।
  • यहां आपको गूगल से लेकर DuckDuckGo तक कई सर्च इंजन मिलेंगे, उनमें से किसी एक चुनें।
  • इस तरह आप आईफोन और आईपैड पर मौजूद सफारी वेब ब्राउजर में सर्च इंजन बदल पाएंगे।

MacBook पर सफारी वेब ब्राउजर में कैसे चेंज करें सर्च इंजन ?

  • मैकबुक में सर्च इंजन चेंज करने के लिए सफारी ऐप ओपन करें।
  • ड्रॉप-मेन्यू में जाकर सर्च टैब के जरिए डिफॉल्ट सर्च इंजन सर्च करें।
  • सर्च इंजन मिलने के बाद उसमें अपने हिसाब किसी एक सर्च इंजन को चुनें।

काम की जानकारी

आपको बता दें कि Safari वेब ब्राउजर में आपको Google के साथ Yahoo, Bing, DuckDuckGo और Ecosia जैसे ब्राउजर मिलेंगे।

हाल ही में लॉन्च हुआ यह फीचर

अमेरिकन ब्रांड एप्पल ने हाल ही में नया शॉपिंग फीचर रिलीज किया था, जिसका नाम Shop with Specialist है। यह फीचर यूजर को वीडियो कॉल के माध्यम से स्टोर से जोड़ता है, जिससे यूजर अपनी पसंद के किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

TRENDING NOW

कंपनी का मानना है कि इस फीचर के आने से यूजर्स को फिजिकली स्टोर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे किसी भी डिवाइस के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language