Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 17, 2023, 04:30 PM (IST)
Apple का Safari वेब ब्राउजर दुनिया के दिग्गज वेब ब्राउजर्स में से एक है। इस वेब ब्राउजर के यूजर इंटरफेस को काफी सरल बनाया गया है और इसमें कई फीचर्स जोड़े गए हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। इसके अलावा, वेब ब्राउजर में सर्च इंजन बदलने की सुविधा भी मिलती है। अगर आप सफारी वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं और सर्च इंजन बदलना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे सर्च इंजन बदलने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…
आपको बता दें कि Safari वेब ब्राउजर में आपको Google के साथ Yahoo, Bing, DuckDuckGo और Ecosia जैसे ब्राउजर मिलेंगे।
अमेरिकन ब्रांड एप्पल ने हाल ही में नया शॉपिंग फीचर रिलीज किया था, जिसका नाम Shop with Specialist है। यह फीचर यूजर को वीडियो कॉल के माध्यम से स्टोर से जोड़ता है, जिससे यूजर अपनी पसंद के किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।
कंपनी का मानना है कि इस फीचर के आने से यूजर्स को फिजिकली स्टोर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे किसी भी डिवाइस के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।