comscore

UPI के जरिए ATM से पैसे कैसे निकालें? नहीं पड़ेगी डेबिट कार्ड की जरूरत

UPI ATM Cash Withdrawal: ATM से पैसे निकालने के लिए अब-तक डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी। हालांकि, अब यूजर्स UPI के जरिए कैश विड्रॉ कर सकते हैं। यहां जानें कैसे

Published By: Manisha | Published: Jun 04, 2024, 06:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • बिना डेबिट कार्ड भी ATM से निकाल सकते हैं पैसे
  • स्मार्टफोन में मौजूद UPI ऐप आएगा काम
  • UPI के जरिए ATM से निकालें पैसे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

How to Withdrawal Money From ATM using UPI: ATM के जरिए पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। हालांकि, कई बार होता है कि आप पैसे निकालने के लिए ATM जाते हैं, लेकिन डेबिट कार्ड ले जाना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में अब आपकी मदद आपका स्मार्टफोन करेगा। जी हां, आप स्मार्टफोन में मौजूद UPI ऐप के जरिए एटीएम से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं। यह सुविधा काफी पहले ही National Payments Corporation of India (NPCI) ने लॉन्च कर दी थी। हालांकि, ज्यादातर लोगों को इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

ऐसे में आपकी सुविधा के लिए आज हम यहां UPI के जरिए ATM से पैसे निकालने की जानकारी यहां आपको देने जा रहे हैं। यहां हम आपको ATM में बिना डेबिट कार्ड के स्टेप-बाय-स्टेप UPI कैश विड्रॉ की जानकारी दे रही हैं। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

How to Cash Withdrawal Money From ATM using UPI

1. बिना डेबिट कार्ड ATM से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे सबसे पहले अपने नजदीकी ATM में जाना होगा।

2. अब आपको ATM मशीन में दिख रहे ‘UPI Cash Withdrawal’ के ऑप्शन को चुनना होगा।

3. इसके बाद आपको ATM मशीन में वो अमाउंट डालना होगा, जो आप निकालना चाहते हैं।

3. इसके बाद ATM स्क्रीन में आपके सामने एक QR कोड जनरेट हो जाएगा।

4. अब आपको अपने फोन में मौजूद UPI ऐप ओपन करना होगा।

5. इसके बाद उस UPI ऐप में ATM पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।

6. कोड स्कैन करते ATM से आपके द्वारा डाला अमाउंट बाहर निकल आएगा।

इस तरह आप आसानी से UPI ऐप के जरिए ATM से पैसे निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको किसी डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

ध्यान देने वाली बातें-

1. UPI के जरिए ATM से पैसे निकालने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है। पैसे निकालने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके UPI ऐप में UPI-ATM ट्रांसजेक्शन इनेबल हो।

2. इसके अलावा, आप जिस ATM से कैश विड्रॉ करने गए हैं, वो एटीएम भी UPI इनेबल होना चाहिए।

3. आप एक बार में सिर्फ 10,000 रुपये तक का ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं।