
आज के समय में हम सभी अपने स्मार्टफोन में ऑनलाइन वीडियो देखने से लेकर सोशल मीडिया ऐप और इंटरनेट यूज करने तक के लिए हाई-स्पीड प्लान रिचार्ज कराते हैं, लेकिन मुसीबत तब खड़ी होती है, जब सुपरफास्ट डेटा होने के बावजूद डेटा स्पीड कम हो जाती है। इससे काफी परेशानी होती है। अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस गाइड में कुछ तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप डेटा स्पीड को बढ़ा सकेंगे। आइए जानते हैं…
स्मार्टफोन में मिलने वाले डेटा की स्पीड केवल प्रोवाइडर पर नहीं बल्कि Cache पर भी निर्भर करती है। इसलिए कस्टमर केयर को कॉल करने से पहले अपने स्मार्टफोन से कैशे फाइल को डिलीट करें। इसके लिए गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर स्टोरेज में जाएं। यहां से आप कैशे डिलीट कर सकते हैं। इससे डेटा की स्पीड तेज हो जाएगी।
क्रोम का सिंक फीचर बुकमार्क, हिस्ट्री और पासवर्ड को अपडेट रखता है। इससे बैकग्राउंड में डेटा बहुत यूज होता है। इस वजह से भी स्पीड स्लो हो जाती है। इसलिए डेटा स्पीड बढ़ाने के लिए इस सुविधा को बंद कर दें।
कई बार मोबाइल फोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप के कारण डेटा स्पीड प्रभावित होती है। इस वजह से स्पीड स्लो हो जाती है। इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए बैकग्राउंड में चल रहे ऐप को बंद करें। इससे स्पीड बढ़ जाएगी।
फोन रीस्टार्ट करना एक पूरानी ट्रिक है, लेकिन यह कारगर बहुत है। डिवाइस को बंद करके दोबारा स्टार्ट करने से बैकग्राउंड में चल रहा प्रोसेस बंद हो जाता है और टेम्परेरी मेमोरी डिलीट हो जाती है। इससे स्लो स्पीड बढ़ जाती है।
यदि ऊपर बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करने के बाद भी इंटरनेट स्पीड स्लो है, तो कस्टमर केयर से संपर्क करें। ग्राहक सहायता अधिकारी आपकी समस्या को हल करने ने में आपकी मदद करेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language