Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 30, 2023, 07:10 PM (IST)
Youtube सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। यूट्यूब पर आपको तमाम तरह की वीडियो देखने को मिल जाती है, जिसमें बड़ो से लेकर बच्चों तक के कॉन्टेंट देखने के लिए उपलब्ध है। बच्चों के कॉन्टेंट की बात करें, तो वीडियो पर आपको नर्सरी राइम्स, कार्टून, कार्टून मूवी काफी कुछ देखने को मिल जाता है। आज के समय में बड़े छोटे बच्चों के हाथों में फोन पकड़ा देते हैं, ताकि वह यूट्यूब पर राइम्स व कार्टून देखकर बिजी रहें। लेकिन जैसे कि हमने बताया यूट्यूब पर तमाम तरह क वीडियो देखने के लिए उपलब्ध होती है। ऐसे में बच्चों की नजर सजेशन में आ रहे Adult कॉन्टेंट पर भी पड़ सकती है। और पढें: YouTube ने पैरेंटल कंट्रोल्स को और पावरफुल बनाया, अब माता-पिता अब सेट कर सकते हैं Shorts देखने की टाइम लिमिट
अगर आपका बच्चा भी फोन पर घंटों Youtube वीडियो देखता है, तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। यूट्यूब वीडियो के बीच कई बार सजेशन सेक्शन में आपत्तिजनक व संवेदनशील कॉन्टेंट शो हो जाता है, जिस पर एक क्लिक करते ही बच्चे वह वीडियो आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। और पढें: 140 साल लंबा YouTube वीडियो बना इंटरनेट की सबसे रहस्यमयी पहेली, डिस्क्रिप्शन देख खौफ में लोग
अगर आपको भी डर लगा रहता है कि कहीं आपका बच्चा भी इन अडल्ट वीडियो ओपन न कर लें, तो आपकी सहूलियत के लिए यूट्यूब पर एक ऐसा ही काम का फीचर दिया हुआ है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बेफिक्र होकर अपना फोन बच्चे के हाथ में दे सकते हैं। इसका नाम पैरेंटल कंट्रोल (Parental control) फीचर है। इस फीचर को ऑन करके आपके यूट्यूब वीडियो में अडल्ट वीडियो प्ले नहीं होंगी। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
पहला स्टेप
Youtube पर पैरेंटल कंट्रोल फीचर ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब ओपन करना होगा।
दूसरा स्टेप
अपने स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप ओपन करके टॉप-राइट कॉर्नर पर मौजूद ‘प्रोफाइल’ आइकन पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप
यहां आपको अब कई ऑप्शन नजर आएंगे, आपको ‘Settings’ पर टैप करना है।
चौथा स्टेप
इसके बाद अब ‘General’ पर क्लिक करें।
पांचवा स्टेप
यहां आपको ‘Restricted Mode’ का ऑप्शन नजर आएगा। इसका टॉगल ऑन कर दें।
छठा स्टेप
यह मोड ऑन करके यूट्यूब पर 18 प्लस कॉन्टेंट Restricted हो जाता है। ऐसे में यूट्यूब पर Adult कॉन्टेंट का दिखना काफी हद तक कम हो जाता है।